पूर्व क्रिकेटर लिसा स्टालेकर (Lisa Sthalekar) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ फिका (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं. वे आस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान (Former Australia cricketer Lisa Sthalekar) भी रह चुकी हैं. फिका कार्यकारी समिति की बैठक में लिसा स्टालेकर को ये पद दिया गया. कोविड-19 महामारी के बाद फिका की यह पहली बैठक थी.
यह बैठक स्विट्जरलैंड के नियोन में आयोजित की गई थी. फिका ने बयान में कहा, ‘‘स्विट्जरलैंड के नियोन में इस सप्ताह संपन्न हुई फिका कार्यकारी समिति की बैठक में लिसा स्टालेकर की फिका के अध्यक्ष के रूप में पुष्टि की गई है.’
फिका के कार्यकारी अध्यक्ष हीथ मिल्स ने कहा, ‘अपने सदस्यों के साथ परामर्श के बाद हमें अपनी पहली महिला अध्यक्ष के रूप में लिसा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.’
इस बीच स्टालेकर ने कहा, ‘हम खेल के नये दौर में प्रवेश कर रहे हैं जिसमें हमारे पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिये पहले से अधिक क्रिकेट शामिल है. अधिक देश अब यह खेल खेल रहे हैं जो इस बात का सबूत है कि क्रिकेट एक वैश्विक खेल बन रहा है.’
बता दें कि लिसा स्टालेकर का जन्म पुणे में हुआ है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 187 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किय.। उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एकदिवसीय क्रिकेट में किया.
स्टालेकर ने 125 वनडे मैचों में दो शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2728 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने ऑफ स्पिनर के रूप में 146 विकेट भी लिये. वह वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं.
उन्होंने आठ टेस्ट और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले. उन्हें 2021 में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था. उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज बैरी रिचर्ड्स, वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर जिमी एडम्स और हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी यह पद संभाल चुके हैं
Last Updated on June 21, 2022 12:53 pm