Jharkhand political crisis: हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर गृह युद्ध जैसे हालात पैदा करने का आरोप लगाया

झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सदन में विश्वास मत हासिल करने में सफल रहे. विपक्ष के वाकआउट के बीच सोरेन ने ये विश्‍वास मत हासिल किया है. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 48 विधायकों ने मतदान किया.

भाजपा पर बरसे सोरेन

विश्वास मत पेश करने के लिए विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. मुख्यमंत्री ने विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा , ‘जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं वहां वह (भाजपा) लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है’ और इसी कारण विश्वास मत हासिल करने की जरूरत महसूस की गई.

दंगा भड़काना चाहती है बीजेपी!

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए दंगे भड़का कर देश में ‘गृह युद्ध’ जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है. सोरेन सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.

Last Updated on September 5, 2022 12:19 pm

Related Posts