ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने पार्टी में बगावत के बाद दिया इस्तीफा

हाल ही में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी लिज ट्रस (Britain’s Prime Minister Liz Truss) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल महज 7 हफ्ते ही चल सका. ब्रिटेन के इतिहास में लिज ट्रस सबसे कम समय के लिए प्रधानमंत्री के पद पर रहीं. सियासी हलचल के बीच बीते दिन ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था.

पत्रकारों के सामने रखी बात

इस्तीफे के बाद लिज ने पत्रकारों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा मैंने किंग चार्ल्स से बात कर ली है कि मैं प्रधानमंत्री और कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रमुख के तौर पर वो इस्तीफ़ा दे रही हैं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उन वादों को पूरा नहीं कर पाई, जिनके लिए मैं लड़ी थी.

लिज के खिलाफ पार्टी में बगावत

बता दें कि लिज ट्रस की पार्टी में ही उनके खिलाफ बगावत शुरू हो गई थी. पार्टी के कई नेता उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे. लिज़ ट्रस के लिए मुश्किलों का दौर तब शुरू हुआ जब वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग ने 23 सितंबर को मिनी बजट पेश किया था. बाद में इस बजट को वापस ले किया गया था.

Last Updated on January 2, 2024 11:05 am

Related Posts