Exit Poll: गुजरात में बीजेपी को बहुमत… हिमाचल में काटें की टक्कर

गुजरात और हिमाचल (Gujarat election 2022) में हुए चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. लेकिन चैनलों पर चल रहे एग्जिट पोल (exit poll) में गुजरात में बीजेपी (bjp) को को भारी बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई है, जबकि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है.

किसको मिलेगी कितनी सीटें

गुजराम में हुए चुनाव पर TV9 गुजराती का अनुमान है कि बीजेपी को 125-130 सीटें तो वहीं कांग्रेस-एनसीपी को 40-50 और आप को 3-5 और अन्य को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

रिपब्लिक टीवी (P-MARQ) ने बीजेपी को 128-148 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी को 30-42, आप को 2-10 और अन्य को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. न्यूज एक्स “जन की बात” एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 117-140 सीटें, कांग्रेस-एनसीपी को 34-51, आप को 6-13 और अन्य को 1-2 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

ज्यादातर चैनलों के एग्जिट पोल में गुजरात की 117-148 सीटों पर अधिकांश में बीजेपी को बहुमत दिलाने की भविष्यवाणी की है. वहीं पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी की राज्य में खाता खुल सकता है. वहीं कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है. गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है.

हिमाचल प्रदेश के लिए भविष्यवाणी

वहीं आज तक-एक्सिस माई इंडिया ने हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबले होने की भविष्यवाणी की है. आज तक के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 24-34 सीटें और कांग्रेस को 30-40 सीटें मिलेंगी. हिमाचल में बहुमत पाने के लिए 35 सीटों पर चुनाव जीतना आवश्यक है.

सोमवार को गुजरात में दूसरे दौर का मतदान समाप्त हुआ है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव 12 नवंबर को हुए थे, जबकि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था.

Last Updated on January 2, 2024 11:04 am

Related Posts