लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को हॉलिवुड फिल्म ‘अवतार’ का सीक्वल ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ रिलीज हुआ. दुनियाभर में इस फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि रिलीज के महज 5 दिनों के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर से 3500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
भारत में फिल्म का धमाल
भारत में भी इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है. कमाई की बात करें तो फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 41 करोड़ रुपये रहा. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. तीसरे दिन यानी रविवार को ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ ने 46 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
भारत में फिल्म को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है. इसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा शामिल है. फिल्म को 3डी के साथ-साथ आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज किया गया है. जानकारों का मानना है कि रिलीज के दूसरे वीकेंड तक फिल्म 200 करोड़ पार कर लेगी.
13 सालों का लंबा इंतजार
बता दें कि फिल्म अवतार का निर्देशन जेम्स कैमरन ने किया है. साल 2009 में आई फिल्म अवतार पंड़ोरा अद्भुत संसार का सीक्वल है. दुनियाभर के दर्शकों को इस फिल्म का 13 सालों से इंतजार था. जो अब पूरा हो गया है.
Last Updated on December 20, 2022 12:33 am