BWF World Championships final 2021: हारकर भी इतिहास बना गए शटलर किदाम्बी श्रीकांत

स्पेन के हुएलवा में चल रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप (BWF World Championships final 2021)में भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में हुई हार के बावजूद भी श्रीकांत ने इतिहास रच दिया. उन्होंने मुकाबले में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ऐसा करने वाले वह पहले पुरुष भारतीय शटलर बन गए हैं.

श्रीकांत का फाइनल में मुकाबला सिंगापुर के लोह किन येव (Loh Kean Yew) के साथ हुआ. लोह ने 21-15 और 22-20 से मैच अपने नाम किया. 43 मिनट चला ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इससे पहले श्रीकांत ने सेमीफाइनल में भारत के लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को 69 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-14, 21-17 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

28 वर्षीय श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले भारत को पुरुषों के सिंगल्स वर्ग में 3 मेडल मिले थे. इससे पहले साल 1983 में प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) और साल 2019 में बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.

युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को इस साल ब्रॉन्ज मेडल मिला है. वहीं पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने विश्व चैम्पियनशिप में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किये हैं. जबकि साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने दो पदक और ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta) और अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) की महिला युगल जोड़ी ने साल 2011 में कांस्य पदक जीता था.

वहीं किदाम्बी श्रीकांत के करियर की बात करें तो उन्होंने 398 मैच खेले है, जिसमें से 256 में उन्हें जीत हासिल हुई है, जबकि उन्होंने 142 मैच गवाएं है. वहीं साल 2021 में श्रीकांत ने कुल 35 मैच खेले हैं जिनमें से उन्हें 18 में जीत नसीब हुई है वहीं 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

 

Last Updated on December 19, 2021 3:58 pm

Related Posts