मंदिर के नाम पर लहर BJP का एजेंडा, पांच न्याय की योजना हमारे पास: राहुल गांधी

‘5 न्याय’ की योजना: राहुल गांधी
‘5 न्याय’ की योजना: राहुल गांधी

“असम के सीएम जो कर रहे हैं उससे यात्रा को फायदा मिल रहा है. हमारा प्रचार हो रहा है. इस तरह सीएम और अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं. ये डराने की कोशिश है, लेकिन हम डरने वाले नहीं है. लोग बोल रहे हैं कि जेपी नड्डा गुवाहाटी में जा सकते हैं तो राहुल गांधी क्यों नहीं जा सकते? हिमंत देश के सबसे भ्रष्ट सीएम हैं. यहां काफी बेरोजगारी है.” गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और असम पुलिस के बीच झड़प के बाद राहुल गांधी ने यह बात कही है. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प को लेकर डीजीपी से कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.

वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में सोमवार को जो हुआ वह एक राजनीतिक कार्यक्रम था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘शो’ किया. उन्होंने यह भी कहा कि असम में उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में अवरोध पैदा करने का जितना प्रयास किया जा रहा है उससे उनकी यात्रा को उतना ही प्रचार मिल रहा है.

‘राम लहर’ से मुक़ाबले के लिए उनके पास क्या योजना है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी कोई बात नहीं है कि लहर है. यह भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम था. नरेन्द्र मोदी जी ने फंक्शन किया, शो किया. वो सब ठीक है, अच्छी बात है. लेकिन हम स्पष्ट हैं कि देश को मजबूत बनाने के लिए ‘पांच न्याय’ की योजना हमारे पास है. यह हम आपके सामने रखेंगे.’’

ये भी पढ़ें- अयोध्या: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न, पीएम क्या बोले, गेस्ट कौन, दर्शन कब से? सब जानें

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘इस यात्रा के पीछे न्याय का विचार है. इसमें न्याय के पांच स्तंभ हैं- युवा न्याय, भागीदारी, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक के लिए न्याय. ये पांच स्तंभ देश को शक्ति देंगे. कांग्रेस अगले एक-डेढ़ महीने में इन्हें जनता के सामने रखेगी.’’

राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बैरिकेड्स तोड़ने और भीड़ को उकसाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही कांग्रेस समर्थकों के इस कृत्य को ‘नक्सली कार्रवाई’ बताया है.

युवा कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के एक पोस्ट के जवाब में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”मैंने असम पुलिस के महानिदेशक को भीड़ को उकसाने के लिए आपके नेता राहुल गांधी के खिलाफ का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.”

VIDEO: असम में भारत जोड़ो यात्रा पर बवाल
‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ की 10वें दिन मंगलवार को जब यात्रा शुरू हुई तभी खानापाड़ा इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था. सभी रास्तों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए थे. राहुल गांधी के नेतृत्व में गुवाहाटी जा रहे कांग्रेस के करीब 5000 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और असम पुलिस के बीच झड़प हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ दिए. बिना अनुमति एंट्री की कोशिश करने और अव्यवस्था पैदा करने को लेकर राहुल गांधी समेत कई लोगों पर केस भी दर्ज हुआ है.

VIDEO मंदिर जाने से रोका तो वहीं धरने पर बैठे राहुल 
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोक दिया गया था. वे नगांव ज़िले के बटाद्रवा स्थित श्री श्री शंकर देव सत्र (मठ) मंदिर जाने वाले थे. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने करीब 17 किलोमीटर पहले ही हैबोरगांव में राहुल गांधी को रोक लिया. रोके जाने से नाराज़ कांग्रेस नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ हैबरगांव में ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा, “ऐसा लगता है जैसे आज केवल एक व्यक्ति को मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिरों में कौन जाता है?”

राहुल ने आगे कहा- मैंने कौन-सा अपराध किया है कि मैं मंदिर नहीं जा सकता? क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिर कौन जाएगा? मैं शंकरदेव की विचारधारा में विश्वास रखता हूं. वे हमारे गुरु की तरह हैं. इसलिए मैंने सोचा था कि जब भी असम आऊंगा, उनका आशीर्वाद जरूर लूंगा.

Last Updated on January 23, 2024 1:35 pm

Related Posts