लीक हो गया कांग्रेस का प्रस्तावित घोषणा पत्र! गैस-पेट्रोल-डीजल का दाम कम करने समेत ये बड़े वादे होंगे…

कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या?
कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या?

Congress Manifesto 2024: कांग्रेस अपने घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, पिछड़ों और गरीबों के गेम चेंजर स्कीम को लेकर कुछ खास स्कीम ला सकती है. इसके साथ ही उनका मुख्य फोकस युवाओं पर रहने वाला है. जैसे- बेरोजगारी भत्ता, सीधे खाते में पैसा भेजने का वादा, शिक्षा लोन की ब्याज दर में छूट, केंद्र के लाखों रिक्त पद भरने का वादा आदि. इसके अलावा अग्निवीर योजना बन्द करके पुरानी भर्ती स्कीम चालू करने का ऐलान भी कांग्रेस कर सकती है.

पेपर लीक रोकने के लिए विश्व की नई तकनीक लाने का वादा और कड़ी सजा के प्रावधान की घोषणा कर सकती है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार के लिए AI तकनीक का भी सहारा ले सकती है.

ये भी पढ़ें- Electoral Bonds Case: SBI ने मांगा समय तो Congress बोली- ‘महालूट के मास्टर माइंड को बचाने की हर कोशिश जारी’

कांग्रेस की संभावित घोषणा

  • महिलाओं के लिए नई योजना लाई जाएगी, जिसमें महिलाओं के खाते में गृहलक्ष्मी योजना से भी ज़्यादा पैसे सीधे पैसे भेजना का वादा किया जाएगा.
  • हिमाचल की तर्ज पर देश की सभी महिलाओं को 1500 रुपये या उससे अधिक पेंशन देने की भी योजना ला सकती है.
  • सभी नागरिकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा सकता है.
  • इसके अलावा महिलाओं के लिए बस सफर में छूट देने का वादा भी किया जा सकता है.
  • किसानों के लिए सीधे कर्ज माफी के बजाय MSP की गारंटी का वादा दिया जा सकता है.
  • किसानों के उपकरणों से जीएसटी हटाने या कम करने का वादा भी किया जा सकता है.
  • महंगाई से निजात पाने के लिए कठोर कदम उठाने का वादा.
  • पेट्रोल डीजल के दाम घटाने का वादा.
  • जातिगत जनगणना और जिसकी जितनी संख्या उस आधार पर आरक्षण का वादा.
  • न्याय योजना (72 हज़ार रुपये साल गरीब परिवार को) की तर्ज पर गरीब मजदूरों के लिए कोई बड़ी लुभावनी योजना लाने का वादा.
  • सेना को सही OROP देने का वादा.
  • मनरेगा को पर्याप्त बजट देकर सही तरीके से दोबारा लागू करने का वादा.
  • रेलवे के किराए में कटौती, बुजुर्गों को रियायत की वापसी, डायनमिक फेयर जैसी स्कीम को बंद करने का वादा.
  • रेल का निजीकरण नहीं होने का वादा.
  • एक या दो उद्योगपतियों की मदद के बजाय सभी को नियमों के तहत बराबरी का मौका यानी क्रोनी कैपिटालिज़्म को खत्म करने का वादा.
  • लघु उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए उनके एक हद तक कर्जे माफ करके सस्ती दरों पर कर्ज देने का वादा.

VIDEO: Haryana Police ने 23 साल के युवक की गोली मार कर हत्या की? किसान नेता का बड़ा आरोप..

कांग्रेस अपनी घोषणापत्र को हिंदी, अंग्रेजी के साथ ही क्षेत्रीय भाषाओं में भी जारी करेगा. साथ ही यह डिजिटली उपलब्ध रहेगा, ताकि जन-जन तक उनकी बात पहुंचाई जा सके.

वरिष्ठ पत्रकार अजय झा के ट्विटर पेज (@Ajay_reporter) से…

Last Updated on March 5, 2024 10:14 am

Related Posts