लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने पद से इस्तीफा दे दिया. पशुपति पारस ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि ‘मेरे साथ नाइंसाफी हुई है’ इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया है.
सीट शेयरिंग से नाराज थे पशुपति
पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की LJP(रामविलास) को 5 लोकसभा सीटें मिलने से नाराज हैं. पिछले दिनों इनकी पार्टी के ओर से संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी.
इस बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि, ‘हम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री से कहना चाहते हैं कि हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें. हम सूची का इंतजार करेंगे.’
बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग
बता दें कि सोमवार को बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच हुए सीट शेयरिंग की घोषणा हो गई है जिसमें बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं. अन्य सहयोगी दलों की बात करें तो चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है.
Last Updated on March 19, 2024 7:03 am