Inflation hits Holi: Holi पर बहुत लोगों से मुलाक़ात हुई. एक चीज़ साफ़ है, महंगाई (Inflation) से लोग त्रस्त हैं. इस कमरतोड़ महंगाई ने होली तक का रंग फीका कर दिया है. मेवा मलाई तो छोड़ ही दीजिए, आज आम जनता को दूध और सब्जी तक नसीब नहीं है. आज हर सामान की कीमत में आग लगी है. राशन-दाल से लेकर सब्जियों समेत रोजमर्रा के सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं. नमक-तेल जैसे बेहद जरूरी चीजों की कीमतें मोदी राज में कई गुना तक बढ़ गई है.
महंगाई की इस होली में मिठाइयां खरीदना, बच्चों को रंग और पिचकारी दिलवाना आम आदमी के बूते से बाहर की बात हो गई है. कुछ प्रमुख वस्तुओं की कांग्रेस शासनकाल और मोदी शासनकाल की क़ीमतों में अंतर समझिये. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार,
– सब्जियों की कीमत एक साल के भीतर 60 फीसदी तक बढ़ी है
– 2014 में पेट्रोल की क़ीमत 70 रूपये लीटर थी, जो आज 100 रूपये लीटर के पार है.
ये भी पढ़ें- Electoral Bond: ’38 कॉर्पोरेट समूहों ने चंदा दिया और BJP सरकार से 179 कॉन्ट्रैक्ट्स लिए’
– 2014 में डीज़ल की क़ीमत 55 रूपये लीटर थी, जो आज 94 रूपये लीटर है.
– कांग्रेस शासनकाल में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की क़ीमत 414 रूपये थी, जो 10 सालों में 1150 रूपये तक पहुंच गई.
– 2014 में CNG की क़ीमत 38 रूपये प्रति किलो थी, जो आज 92 रूपये प्रति किलो है.
– 2014 में आटा 21 रुपये प्रति किलो पर था, जो आज 60 रूपये प्रति किलो है.
– 2014 में चावल 29 रुपये प्रति किलो पर था, जो आज 125 रूपये प्रति किलो है.
– 2014 में दूध के दाम 36 रुपये प्रति लीटर पर थे, जो आज 63 रूपये प्रति लीटर है.
– 2014 में अरहर दाल 75 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी, जो आज 135 रूपये प्रति किलो है.
– 2014 में सरसों का तेल 90 रुपये प्रति किलो पर था, जो आज 220 रूपये प्रति किलो है.
और पढ़ें- PIB Fact Check के नए अधिकारों पर लगाम, SC ने केंद्र सरकार के फैसले पर लगाई रोक
क्या क्या गिनाएं, हर तरफ़ तो महंगाई है.
– रेल यात्रा महंगी
– तन ढंकने का कपड़ा महंगा
– बच्चों का दूध महंगा
– रोटी का आटा महंगा
– दाल-नमक महंगा
– साबुन-तेल मंहगा
– टूथपेस्ट और बिस्कुट महंगा
– शक्कर और चायपत्ती महंगी
VIDEO: Sonam Wangchuk 19 दिनों से अनशन पर, Anna Hazare पर शोर करने वाली मीडिया चुप क्यों?
कांग्रेस नेता Supriya Shrinate के X अकाउंट (@SupriyaShrinate) से…
डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.
Last Updated on March 26, 2024 7:29 am