हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iranian president ebrahim raisi), ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन समेत हेलिकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की भी मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में बॉडीगार्ड, पायलट, को पायलट, सुरक्षा प्रमुख जैसे अधिकारी भी सवार थे.
खराब मौसम इस दुर्घटना की वजह
खराब मौसम इस दुर्घटना की वजह बताया जा रहा है. हेलिकॉप्टर क्रैश जिस जगह पर हुआ था, वहाँ मौसम काफ़ी ख़राब था. इस वजह से घटनास्थल तक पहुँचने में बचावकर्मियों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ईरान के राष्ट्रपति समेत अन्य लोगों का शव बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें:- Jinnah की धर्म को राजनीति से जोड़ने का सपना Pakistan को खाई में फेंक गया!
बचाया जा रहा है कि राष्ट्रपति रईसी रविवार को अजरबैजान में क़िज़ कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे. इस उद्घाटन के बाद रईसी तबरेज शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ.
जहाँ हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वह इलाक़ा तबरेज़ शहर से 50 किलोमीटर दूर वर्ज़ेक़ान शहर के पास है.
Last Updated on May 20, 2024 6:25 am