भारत ने जीता T20 विश्व कप, फाइनल मुकाबले में साउथ अफीक्रा को 7 रनों से हराया. T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए.
13 साल बाद खिताब जीता
भारतीय टीम ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब जीता है. इससे पहले 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. तब पाकिस्तान को हराकर भारत ने यह खिताब अपने नाम किया था. इसके 7 साल बाद यानी 2014 सीजन के फाइनल में एंट्री की थी.
रोहित की कप्तानी में चैम्पियन बनी टीम
17 साल बाद रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी है. इस बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई था.
कोहली ने की शानदार बल्लेबाजी
आज के मैच की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. शुरूआत में ही टीम ने 34 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने मिलकर 54 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली. विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
इसी के साथ विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा- यह मेरा आखिरी T20 मैच था.
Last Updated on June 29, 2024 6:36 pm