Supreme Court gets 2 new Judges: जम्मू कश्मीर High Court के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) एन. कोटिश्वर सिंह ने गुरुवार को Supreme Court के न्यायाधीश पद की शपथ ली. और वह मणिपुर से सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत होने वाले पहले न्यायाधीश बन गए हैं.
मद्रास High Court के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. महादेवन ने भी Supreme Court के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली.
भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने Supreme Court परिसर में हुए एक समारोह में दोनों न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलायी. इसके साथ ही अब Supreme Court में CJI समेत न्यायाधीशों की संख्या 34 हो गयी है जो कि पूर्ण है.
Supreme Court एक सितंबर 2024 को न्यायमूर्ति हिमा कोहली के सेवानिवृत्त होने तक 34 न्यायाधीशों के साथ काम करेगा. इसके बाद CJI चंद्रचूड़ इस साल 10 नवंबर को Retire होंगे.
ये भी पढ़ें- ‘Russia से सस्ता तेल खरीदकर कंपनियों को ₹900 अरब की बचत, Petrol-diesel सस्ता क्यों नहीं हुआ?’
केंद्र ने 16 जुलाई को Supreme Court कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकृति दे दी थी.
CJI की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय कॉलेजियम ने 11 जुलाई को केंद्र से दोनों जजों को Supreme Court में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी.
Last Updated on July 18, 2024 7:36 am