पेरिस में चल रहे पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में भारत के योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 में जीत दर्ज करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता.
27 साल के योगेश ने लगातार दूसरे पैरलांपिक में सिल्वर जीता है. इससे पहले उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें- Kerala: जितना बड़ा Breast, उतना ज्यादा Tax; जब विरोध में महिला ने काट लिया था स्तन
पेरिस पैरालंपिक में खिड़ालियों के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक भारत को आठ मेडल मिल चुके हैं. भारत ने अब तक एक गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
Last Updated on September 3, 2024 3:04 pm