Donald Trump or Kamala Harris सरकार, भारत के लिए अमेरिका में कौन बेहतर?

अमेरिका में कमला हैरिस और डॉनल्ड ट्रंप के बीच ज़ोरदार मुक़ाबला देखा जा रहा है. पिछली बार पीएम मोदी ने अमेरिका जाकर कहा था- अबकी बार ट्रंप सरकार. जबकि कमला हैरिस का भारतीय कनेक्शन सबको मालूम है. तो भारत के लिए कौन सी होगी बेहतर सरकार?

Donald Trump or Kamala Harris
Donald Trump or Kamala Harris

Donald Trump or Kamala Harris: अमेरिका में इस बार ट्रंप सरकार या कमला हैरिस सरकार? फ़िलहाल इस बारे में कहना मुश्किल है. लेकिन भारत के लिए कौन सी सरकार बेहतर होगी. इस बारे में जानना बेहद ज़रूरी है. अमेरिकी थिंक-टैंक इस बारे में क्या सोचती है? प्रतिष्ठित हडसन इंस्टीट्यूट थिंक-टैंक की रिसर्च फेलो अपर्णा पांडे की मानें तो अमेरिका में कमला हैरिस आएं या डॉनल्ड ट्रंप, भारत को बहुत ज़्यादा फर्क़ नहीं पड़ता.

उनके मुताबिक भारत और अमेरिका के बीच पिछले तीन दशकों में संबंध काफी बदल गए हैं. वह पहले की तुलना में ज़्यादा मज़बूत हुई हैं. इसलिए अमेरिका में इस बार डेमोक्रेट या रिपब्लिकन राष्ट्रपति, कोई भी चुना जाए, दोनों देशों के बीच संबंध में कोई परिवर्तन नहीं होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Indo-Bangla Ties: शेख़ हसीना का प्रत्यर्पण, बांग्लादेश में हमारे प्रोजेक्ट… भारत क्या करेगा?

अपर्णा पांडे ने PTI से बातचीत में विश्वास जताया कि अगले प्रशासन में द्विपक्षीय संबंध अपरिवर्तित रहेंगे, चाहे सरकार किसी की भी बने.

ये भी पढ़ें- Troubled Farmer: गायों को नदी में या पहाड़ी से क्यों धकेल रहे हैं किसान?

उन्होंने कहा, ‘भारत-अमेरिका संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि पिछले तीन दशकों में भारत-अमेरिका संबंध मजबूत और मजबूत हुए हैं. चाहे कोई डेमोक्रेट या रिपब्लिकन राष्ट्रपति चुना जाए, रिश्ते उतने ही मजबूत रहेंगे, चाहे वह आर्थिक हो, चाहे वह वाणिज्यिक, रक्षा या रणनीतिक हो.’

Last Updated on September 6, 2024 12:39 pm

Related Posts