Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल को 10-10 लाख रुपये के दो मुचलकों के साथ मिली जमानत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal )को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कथित आबकारी घोटाले के मामले में जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को यह बेल 10-10 लाख रुपये के दो मुचलकों के साथ दी है.

Arvind Kejriwal Bail
Arvind Kejriwal Bail

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal )को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कथित आबकारी घोटाले के मामले में जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को यह बेल 10-10 लाख रुपये के दो मुचलकों के साथ दी है.

CBI ने अरविंद केजरीवाल पर कथित शराब नीति घोटाला के गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया.

अरविंद केजरीवाल 21 मार्च 2023 से जेल में हैं. हांलाकि लोकसभा चुनावों के दौरान उन्हें 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी.

बता दें कि जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने 5 सितंबर को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज दी गई जमानत के साथ केजरीवाल पर कुछ शर्तें भी लगाई गई है, मसलन केजरीवाल फिलहाल अपने दफ्तर नहीं जाएंगे. साथ ही वह कोई भी फाइल साइन नहीं कर सकेंगे.

Last Updated on September 13, 2024 10:31 pm

Related Posts