‘मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा’ अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान….

मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.

Arvind Kejriwal Resign
Arvind Kejriwal Resign

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आज पार्टी ऑफिस पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद अचानक उन्होंने ऐलान किया कि ‘मैं 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं.’ जब तक जनता अपना फैसला नहीं दे देती, मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.’ उनके इस ऐलान के बाद से हर कोई हैरान है.

इसके साथ ही केजरीवाल ने मांग की कि दिल्ली में इस साल नवंबर में चुनाव कराया जाए. उन्होंने कहा ‘फरवरी में चुनाव हैं. मेरी मांग है कि चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही कराये जाएं. चुनाव होने तक आम आदमी पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री बनेगा.’

‘सुप्रीम कोर्ट ने मुझ पर कंडीशन लगाई है’

उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ लोग बोल रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझ पर कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी. मैंने मनीष सिसोदिया से बात की, उन्होंने भी कहा है कि वह तभी पद संभालेंगे जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं. मेरी और सिसौदिया की किस्मत अब आपके हाथ में है.’

‘मैंने पद से इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि’

‘मैंने गिरफ्तार होने के बावजूद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मैं संविधान बचाना चाहता था. BJP ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भी मामले दर्ज किए हैं. मैं गैर-भाजपा मुख्यमंत्रियों से अपील करना चाहता हूं, अगर वे आपके खिलाफ मामले दर्ज करते हैं तो इस्तीफा न दें. यह है उनका नया खेल,’

 

Last Updated on September 15, 2024 1:54 pm

Related Posts