Bihar: महादलित जाति के झोपड़ियों में दबंगों ने लगाई आग, फायरिंग से दहशत में लोग

नवादा पुलिस ने आग लगाने के आरोप में स्थानीय निवासी नंदू पासवान और नौ अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पासवान ने पहले भी वहां के निवासियों को जमीन खाली करने की धमकी दी थी.

Mahadalits houses torched (PC- X@chegaverain)
Mahadalits houses torched (PC- X@chegaverain)

Mahadalits houses torched: बिहार के नवादा जिले में लगभग 21 फूस के घरों को बुधवार शाम कथित तौर पर आग लगा दी गई. India Express के मुताबिक यह आग अनुसूचित जाति रविदास और मांझी जाति के लोगों के घरों में लगाई गई. और लगाने वाले एक अन्य अनुसूचित जाति पासवान समुदाय के थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि घरों में आग खाली सरकारी जमीन हड़पने के लिए लगाई गई थी.

पुलिस के मुताबिक घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णानगर महादलित बस्ती की है. जहां शाम करीब 6.45 बजे सड़क किनारे की 80 महादलित बस्तियों के घर जल गये. अच्छी बात यह रही कि इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. दमकलकर्मियों ने रात 11 बजे तक आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में जिन लोगों के घर जल गए, जिला प्रशासन उन लोगों के लिए वैकल्पिक आवास की व्यवस्था कर रहा है.

नवादा पुलिस ने आग लगाने के आरोप में स्थानीय निवासी नंदू पासवान और नौ अन्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पासवान ने पहले भी वहां के निवासियों को जमीन खाली करने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें- MP: BJP नेता की धमकी से ग़ुस्साए ASI ने जब उतारी अपनी वर्दी..

स्थानीय निवासी गौतम कुमार ने कहा, “नंदू पासवान और उसके साथियों ने हमारे घरों को जलाने से पहले हमें आतंकित करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं.”

पुलिस अधीक्षक (नवादा) अभिनव धीमान ने संवाददाताओं से कहा, “हमने प्राण बिगहा गांव के निवासी नंदू पासवान और नौ अन्य को आगजनी और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया है. हम जल्द ही घटना के पीछे के मकसद का पता लगा लेंगे.”

स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि नंदू पासवान प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़ा था. उन्होंने कहा कि वह अपने गैरकानूनी लाभ के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए महादलित बस्ती को बेदखल करने का प्रयास कर रहा था.

ये भी पढ़ें- Mamata Banarjee क्या कमज़ोर पड़ रही हैं? प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की चार में से तीन मांगे मान लीं

70-80 वर्ष पूर्व स्थापित कृष्णानगर महादलित बस्तियों में अनुसूचित जाति के लगभग 400 लोग रहते आये हैं. महादलित बस्ती के लगभग सभी निवासी दिहाड़ी मजदूर हैं.

Last Updated on September 19, 2024 1:10 pm

Related Posts