Deforestation drive in Chhattisgarh Hasdeo: गुरुवार सुबह से ही अदानी (Adani) की लूट के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) और पूरा तंत्र भारी मशीनों के साथ प्राकृतिक साल, चार, महुआ, बीजा आदि, वर्षों पुराने हजारों पेड़ो को धराशाई करने पर लगा हुआ है. ग्रामीण भी अपनी अंतिम सांस तक पुरखों की धरोहर और प्रकृति की इस अमूल्य देन को बचाने में लगे हुए हैं.
जिस जंगल (Hasdeo Forest) का विनाश किया जा रहा है वह हसदेव का ही हिस्सा है. जिसे बचाने स्वयं छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) ने सर्वानुमति से संकल्प किया था. भारतीय वन्य जीव संस्थान ने चेतावनी दी थी कि यदि खनन की इजाजत दी गई तो मानव हाथी संघर्ष प्रदेश में विकराल हो जायेगा और छत्तीसगढ़ की पहली महिला दलित सांसद स्वर्गीय मिनीमाता के नाम पर बना बांध भी खत्म हो जायेगा. जिससे किसानों की 6 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होती है.
यहां की ग्रामसभाओं की भी कोई सहमति नहीं है. जिला कलेक्टर और अदानी कंपनी ने मिलकर ग्रामसभा के फर्जी, कूट रचित प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हसिल की हैं. जिसका खुलासा छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग की सुनवाई में हो गया.
लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही अदानी के एजेंट के रूप में कार्य कर रही विष्णु देव साय सरकार ने भारी पुलिस बल भेजकर जंगलों की कटाई शुरू करवा दी है.
ये भी पढ़ें- पेशाब वाली चपाती खिलाकर मेड ने मालिक से किस बात का लिया बदला?
महाराष्ट और झारखंड के विशेष रूप से आदिवासी समुदाय के लोगों को छत्तीसगढ़ जैसी गलती करने से बचना चाहिए. क्योंकि भाजपा सिर्फ और सिर्फ #adani की लूट के लिए प्रतिबद्ध सरकार है. उसे जनता से कोई लेना देना नहीं है.
पेड़ कटाई का विरोध कर रहे लोगों पर विष्णुदेव साय सरकार ने लाठी चार्ज करवाया। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।
अदानी के लिए परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ो की कटाई। pic.twitter.com/xXRzBoopV2पेड़ कटाई का विरोध कर रहे लोगों पर विष्णुदेव साय सरकार ने लाठी चार्ज करवाया। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।
अदानी के लिए परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ो की कटाई। pic.twitter.com/xXRzBoopV2— Alok Shukla (@alokshuklacg) October 17, 2024
पेड़ कटाई का विरोध कर रहे लोगों पर विष्णुदेव साय सरकार ने लाठी चार्ज करवाया. कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. अदानी के लिए परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई.
ये भी पढ़ें- जिमीकंद की खेती से हो सकती है करोड़ों की कमाई! छत्तीसगढ़ के किसान का दावा
सोशल एक्टिविस्ट आलोक शुक्ला के एक्स हैंडल (@alokshuklacg) से…
डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.
Last Updated on October 17, 2024 5:26 pm