Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा के साथ-साथ नांदेड़ लोकसभा का भी उपचुनाव था. इस लोकसभा हलके में 6 विधानसभा की सीट आती हैं. कांग्रेस सभी 6 विधानसभा सीट हार गई है, लेकिन लोकसभा का चुनाव जीत गई है.
ऐसा इसलिए हुआ है कि लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 1,59,323 वोट ज़्यादा मिले हैं. 6 विधानसभा सीटों पर कुल मिला कर कांग्रेस को 4.27 लाख वोट मिले हैं, जबकि लोकसभा सीट पर 5.87 लाख वोट मिले हैं. हालांकि दोनों की पोलिंग एक साथ हुई है.
इसका मतलब क्या हुआ?
यही कि जिन वोटरों ने लोकसभा सीट पर कांग्रेस को वोट दिया, उन्हीं वोटरों में से औसतन 26,500 वोटर, हर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के ख़िलाफ़ हो गए.
लेकिन कांग्रेस का हर चौथा वोटर ठीक उसी वक्त विधानसभा में पार्टी के ख़िलाफ़ क्यों हो गया? अब ये तो बीजेपी के नेता भी नहीं मानेंगे कि ये एक-चौथाई वोटर शिंदे-फड़नवीस-अजीत की तिकड़ी को प्रधानमंत्री मोदी से भी ज़्यादा पसंद करते हैं. इसलिए विधानसभा में उस तिकड़ी के साथ चले गए.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: जहरीली हवा में सांस ले रहे बच्चे-बुजुर्ग, SC को भी सीरियस नहीं ले रही सरकारें?
इन सभी 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस कुल जमा 1,84,597 वोटों से हारी. यानी कि लोकसभा के मुक़ाबले विधानसभा में 1,59,323 वोट कम हुए हैं.
इस अद्भुत संयोग और विधानसभा में एक-चौथाई वोटरों के पलटने की इस अभूतपूर्व वोटिंग पैटर्न की हम जांच कर रहे हैं.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल के X हैंडल से.
डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए Newsmuni.in किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है.
Last Updated on November 25, 2024 7:54 pm