मंदिर में मिला मांस का टुकड़ा, BJP MLA बोले गोमांस… पुलिस की समझ-बूझ ने ऐसे रोका दंगा?

आग में घी का काम किया हिंदू समूहों के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने. कानून बनाने वाले विधायक ने बिना सोचे समझे बयान जारी कर दिया कि हनुमान मंदिर पर गाय के टुकड़े फेंके.

मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने पर बवाल...
मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने पर बवाल...

गाय के मांस के नाम पर लाखों की भीड़ को सेकेंड भर में बेवक़ूफ बनाया जा सकता है. सेकेंड भर में इलाक़े में दंगा भड़काया जा सकता है. इसकी ज़िंदा मिसाल है हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके की एक घटना. जहां बुधवार को तनाव की स्थिति पैदा हो गई. क्यों? क्योंकि जिर्रा हनुमान मंदिर के अंदर मांस के टुकड़े मिले थे. बुधवार सुबह पुजारी मंदिर पहुंचा. उन्होंने शिव लिंग के पीछे मांस का टुकड़ा देखा. बस फिर क्या था. देखते ही देखते भक्तों के बीच मामला फैला और आस-पास के इलाक़े में तनाव फैल गया.

आग में घी का काम किया हिंदू समूहों के सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने. कानून बनाने वाले विधायक ने बिना सोचे समझे बयान जारी कर दिया. ABP वेबसाइट के मुताबिक BJP विधायक राजा सिंह ने कहा, “कल शाम कुछ लोग हनुमान मंदिर में घुस गए और भगवान शंकर के लिंग और हनुमान मंदिर पर गाय के टुकड़े फेंके.”

मतलब सबसे पहले मांस के टुकड़े को पुजारी ने देखा. उसके बाद घटना को लेकर आक्रोश फैला. इन सब के बीच मांस गाय का है या किसी और का, ये कैसे पता चला? दूसरी बात बिना ठोस जानकारी के क्या ऐसी बात समाज के बीच रखी जानी चाहिए थी? विधायक जैसे एक ज़िम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को बिना सोचे-समझे इतना गंभीर आरोप लगाने की क्या जल्दी थी.

भला हो हैदराबाद पुलिस का. जिसने समझदारी दिखाते हुए बिना जांच के कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. डीसीपी दक्षिण पूर्व चंद्र मोहन ने एएनआई को बताया, “अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह कैसे हुआ, क्योंकि यह किसी जानवर या किसी अस्वस्थ व्यक्ति द्वारा लाया गया हो सकता है… हमने मामले की जांच के लिए चार विशेष टीमें बनाई हैं. मामला दर्ज कर लिया गया है.”

ये भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: क्या सच में इस बार 144 साल बाद ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना है?

बाद में हैदराबाद पुलिस ने CCTV फुटेज जारी करते हुए बताया कि मांस का टुकड़ा व्यक्ति नहीं एक बिल्ली लेकर आई थी. सोचिए अगर CCTV नहीं होता तो आप मीडिया के माध्यम से इसका ग़ुस्सा अपनी धड़कनों में महसूस कर रहे होते.

मतलब दो व्यक्ति है. एक पुलिस और दूसरा विधायक. लेकिन दोनों के बयान में कितना फर्क है.

Ashraf Hussain ने अपने एक्स पेज पर लिखा है- ‘हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके में संकट विमोचन हनुमान मंदिर में शिवलिंग के पास कच्चा मांस पाए जाने के बाद तनाव पैदा हो गया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. धार्मिक नारे लगाएं गए. इस बीच अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित टी राजा सिंह का भी वीडियो वायरल हुआ. अब पुलिस ने खुलासा किया है कि मांस रखने कि आरोपी एक बिल्ली है. पुलिस ने इसका CCTV फुटेज भी जारी किया है. सोचिये अगर ये CCTV ना होता तो क्या होता? मीडिया ने आग में घी डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.’

इसी देश की भीड़ हरियाणा के साबिर अली, फरीदाबाद के आर्यन मिश्रा की हत्या कर देती है. क्योंकि उसे शक था कि यह लोग गोमांस पकाने या व्यापार करने का दोषी है. मुंबई की एक लोकल ट्रेन में एक बुजुर्ग की बुरी तरह पिटाई की जाती है. वह अपनी बेटी के लिए मांस ले जा रहा था. पीटने वालों का शक था कि वह गोमांस हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia controversy: ‘हनी सिंह से कपिल शर्मा तक… फूहड़ता में ही लोगों को निर्वाण मिला है’

सोचिए BJP विधायक उसी संवेदनशील देश में बिना सोचे-समझे गैरज़रूरी बयान जारी कर रहे हैं. यह जानते हुए कि इसके बाद इलाक़े में दंगा भी फैल सकता है. क्योंकि तब तक आरोपी कौन है यह भी पता नहीं चला है.

Last Updated on February 13, 2025 3:24 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *