Ind Vs Pak: विराट की सेंचुरी गद्दाफी स्टेडियम में होती तो भूल जाते मैच India में है या Pakistan में- Pak फैन

क्या हमारे अंदर ये भावना रह गई है कि भारत में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी शतक बनाए या बढ़िया खेले तो स्टेडियम में हम उसका सम्मान करें? नहीं, बिलकुल नहीं.

Virat के शतक पर क्यों झूमे Pak Fans? (PC-AI)
Virat के शतक पर क्यों झूमे Pak Fans? (PC-AI)

Ind Vs Pak: पाकिस्तानी न्यूज चैनल GEO NEWS के पोस्ट मैच शो में एंकर और पैनलिस्ट के बीच क्या गुफ्तगू होती है पढ़िए..
एंकर- विराट कोहली इंडिया से खेलते हैं मगर हम क्रिकेट के फैन हैं…ऐसी इनिंग्स देखकर कौन कम्बख्त कह सकता है कि अच्छी इनिंग नहीं थी.
राशीद लतीफ (गेस्ट/एक्सपर्ट)- ये सेंचुरी अगर गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में होती तो सोचो क्या हश्र होता…कोहली को ये नहीं लग रहा होता कि वो इंडिया में खड़ा है या लाहौर में
एंकर- मैं गारंटी दे सकता हूं कि पूरा पाकिस्तान खड़े होकर तालियां बजाता.

अब जरा सोचिए…क्या आपने कभी अपने मेनस्ट्रीम न्यूज चैनल्स में इस तरह की चर्चा देखी है?
दिन-रात पाकिस्तान और मुसलमान के खिलाफ जहर उगलते एंकर/एंकरियां क्या इस तरह के जज्बात रखते हैं?
नहीं…कत्तई नहीं.

अलबत्ता STAR SPORTS हिंदी चैनल पर जो पैनल और कमेंट्री टीम होती है.. वो निहायत ही घटिया राष्ट्रवादी और पूरी बकैती करने वाली टीम होती है.
ना तो खेल भावना को दर्शाते हुए बातें करते हैं और कमेंट्री तो है ही माशाअल्लाह…इड़िंग, बिड़िंग, शिड़िंग कुछ भी कमेंट्री के नाम पर उल्टी करते हैं.

सोचिए…सियासी लड़ाई में हम नागरिकों के अंदर भी किस कदर जहर भरा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली के शतक पूरा होते ही पाकिस्तान में मैच देख रहे दर्शक खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं…कोहली-कोहली के नारे लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- INDvsPAK मुकाबला, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, जीत के हीरो रहे विराट कोहली…

क्या हमारे अंदर ये भावना रह गई है कि भारत में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी शतक बनाए या बढ़िया खेले तो स्टेडियम में हम उसका सम्मान करें?
नहीं, बिलकुल नहीं. याद कीजिए 2023 का वर्ल्ड कप…किस तरह एकाधिकार किया गया था पूरे वर्ल्ड कप के दौरान.

बेशक क्रिकेट का अभी वो हाल है कि जिस देश के पास पैसा, ब्रोडकास्टर्स, विज्ञापन की ताकत ज्यादा है उनके प्रति झुकाव ज्यादा होता है…उन्हीं के मुताबिक माहौल भी तैयार किया जाता है.

फिर भी थोड़ी बहुत खेल भावना है तो उसे खोने मत दीजिए. इसीलिए कहता हूं…फैन मत बनिए…अपने अंदर के खेल भावना को जगाइए.. खेलप्रेमी बनें, किसी से नफरत करनेवाला नहीं..

पत्रकार गौरव कुमार के फेसबुक पेज से.

Last Updated on February 24, 2025 4:22 pm

Related Posts