Holi: भारत में कुल 140 करोड़ की आबादी है, जिसमें लगभग 100 करोड़ हिंदू हैं. हालांकि, सभी हिंदू होली नहीं खेलते. लेकिन मान लेते हैं कि 30% लोग सक्रिय रूप से पानी वाली होली खेलते हैं, तो यह संख्या लगभग 30 करोड़ होगी. अगर एक व्यक्ति औसतन 30 लीटर पानी होली खेलने में खर्च करता है, तो कुल पानी की खपत का अनुमान इस प्रकार लगाया जा सकता है:
30 करोड़ × 30 लीटर = 900 करोड़ लीटर पानी
यानी होली के एक दिन में 900 करोड़ लीटर पानी सिर्फ रंग खेलने और सफाई में खर्च हो सकता है. यह पानी करीब 1.8 करोड़ लोगों की सालभर की पीने की जरूरतों को पूरा कर सकता है (अगर प्रति व्यक्ति रोज़ 1.5 लीटर पीने का पानी माना जाए).
इसलिए, हमें पारंपरिक त्योहारों को मनाने के साथ-साथ जल संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संकट और अधिक गंभीर न हो.
बता दें, होली के दिन बर्बाद होने वाले पानी का आंकड़ा काफी डराने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, होली खेलने में एक व्यक्ति कम से कम दो बाल्टी पानी का इस्तेमाल करता है. इसका मतलब है कि लगभग 30 लीटर पानी खर्च किया जाता है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर 5,00,000 लोग पानी से होली खेलते हैं तो करीब 150 लीटर पानी बर्बाद हो जाएगा जो कि बहुत बड़ी मात्रा है.
सोशल एक्टिविस्ट हंसराज मीणा के एक्स पेज से…
Last Updated on March 12, 2025 12:21 pm