होली के दिन शराब पीकर कर रहा था हंगामा, शांत कराने गए ASI तो कर दी हत्या

शराबी रणवीर और उसका परिवार ने एकजुट होकर ASI संतोष कुमार सिंह के सिर पर कई वार किए. चोटें गंभीर थी. इसलिए ASI को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

ASI की पीट-पीट कर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो created by AI)
ASI की पीट-पीट कर हत्या (प्रतीकात्मक फोटो created by AI)

ASI beaten to death: पूरा देश कह रहा था ‘बुरा ना मानो होली है.’ उसी दिन बिहार के मुंगेर ज़िले में ASI संतोष कुमार सिंह की हत्या कर दी गई. क्योंकि ASI, होली पर हंगामा शांत कराने गए थे. घटना की पुष्टि करते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि हत्या करने वाले लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. 112 नंबर पर पुलिस को हंगामे की सूचना मिली. बताया गया कि नंदलालपुर गांव में रणवीर कुमार और उसका परिवार बवाल काट रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए ASI अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

शराबी रणवीर और उसका परिवार ने एकजुट होकर ASI संतोष कुमार सिंह के सिर पर कई वार किए. चोटें गंभीर थी. इसलिए ASI को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा, “इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे संतोष कुमार की मौत हुई. ये घटना काफी दुखदायक है. घटना में शामिल दो व्यक्तियों की गिरफ़्तारी हुई है. साथ ही इसमें और कौन लोग शामिल हैं, पुलिस को चिन्हित करना है.”

ये भी पढ़ें- Rajasthan:अलवर ज़िले में पुलिस के पैरों तले कुचलकर एक महीने की बच्ची की मौत?

इससे पहले एसपी ने बताया, “मौके पर पहुंचने पर रणवीर कुमार और उनके पूरे परिवार ने एकजुट होकर इन पर हमला कर दिया. इसके सिर पर वार किया गया, गंभीर चोट आई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से पटना के लिए रेफर कर दिया गया.”

उन्होंने बताया, “हमला करने वाला पूरा परिवार फ़रार है. पूरी टीम उन्हें ढूंढने में लगी हुई है. जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा.”

Last Updated on March 15, 2025 1:58 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *