मेरठ: पति की हत्या कर शव के 15 टुकड़े किए, फिर सीमेंट में चुनवाया!

मृतक सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था. फिलहाल वो लंदन में रह रहा था. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान रस्तोगी की शादी हुई थी. दोनों की पांच साल की बेटी भी है. खबरों के अनुसार कुछ समय से सौरभ को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था.

Meerut Crime: पति की हत्या कर शव को सीमेंट में चुनवाया
Meerut Crime: पति की हत्या कर शव को सीमेंट में चुनवाया

UP: मेरठ से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने हत्या कर शव के 15 टुकड़े कर डाले. जुर्म को छुपाने के लिए दोनों ने शव के टुकड़ों को थैले में बांध कर सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया.

खौफनाक जुर्म को अंजाम देने के बाद दोनों घुमने हिमाचल चले गए. 13 दिनों तक दोनों साथ में घुमते रहे. शिमला से वापस आने के बाद मुस्कान के घरवालों ने जब दामाद के बारे में पूछना शुरू किया तब मुस्कान ने सारी साजिश के बारे में बताया. जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी.

मौके पर पहुंच कर पुलिस ने वो ड्रम बरामद कर लिया जिसमें सौरभ की लाश को छुपाया गया था. सीमेंट सूख जाने के कारण शव को उससे नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेजा. दोनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

मृतक सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था. फिलहाल वो लंदन में रह रहा था. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान रस्तोगी की शादी हुई थी. दोनों की पांच साल की बेटी भी है. खबरों के अनुसार कुछ समय से सौरभ को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था.

ये भी पढ़ें- Nagpur Riots: “जो देश इतिहास में जीने-मरने लगे, वह नागरिकों की तबाही लिखता है”

मुस्कान सौरभ से तलाक की मांग करती थी, लेकर सौरभ ने उसकी बातों को नजरअंदाज करता रहा. जिसके बाद दोनों प्रेमियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.

Last Updated on March 19, 2025 4:57 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *