Justice Varma Case: ख़बर छपी कि जज के घर भारी मात्रा में कैश मिला है. दिन भर ख़बर चलती रही. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तक ने कह दिया कि हम अवगत हैं और चिंतित हैं. इसकी भी ख़बर कई जगह पर छपी है. दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को किसने अवगत कराया था और किस बात को लेकर अवगत थे? शाम को दिल्ली अग्निशमन प्रमुख का बयान आता है कि कैश की बात ग़लत है.
सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम का भी तुरंत बयान आना चाहिए था कि उनकी कोई बैठक नहीं हुई और उस बैठक में Justice Varma के घर भारी मात्रा में कैश मिलने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बयान आया तब तक काफी देर हो चुकी थी. पूरा दिन निकल गया और शाम भी हो गई थी. बार एंड बेंच ने रिपोर्ट किया है कि कोर्ट ने कहा है कि कि तबादले पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि Justice Varma के घर कथित रुप से नकद मिलने के मामले में आंतरिक जांच चल रही है. जैसे ही इसकी सूचना मिली दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जांच शुरू कर दी और सूचनाओं को एकत्र किया जाने लगा. दिल्ली हाई कोर्ट की रिपोर्ट का इंतज़ार है, उसका परीक्षण किया जाएगा और उसके हिसाब से एक्शन होगा. इस जांच का तबादले के मामले से कोई संबंध नहीं है.
शाम होते होते ही सभी जगहों पर खबरों में बदलाव किया जा चुका था. भारी मात्रा में कैश मिलने से लेकर कैश नहीं मिला है, ख़बर ही मैनेज हुआ लगता है. सवाल है कि दिल्ली अग्निशमन प्रमुख से लेकर सुप्रीम कोर्ट के बयान आने में इतना वक्त क्यों लगा?
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामलों में जज क़ानून से ऊपर, क्या है Justice Yashwant Varma केस?
दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कोर्ट में क्यो कह दिया कि वे अवगत हैं और चिंतित हैं? कम से कम अग्निशमन चीफ को ही बर्खास्त कर देना चाहिए कि उनके विभाग ने कैसे काम किया कि एक जज की प्रतिष्ठा पर आंच आई.
Last Updated on March 22, 2025 9:15 am