सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने 22 मार्च को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. इस रिपोर्ट में सुशांत की मौत का कारण आत्महत्या बताया गया है. जिसके बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट दे दी गई है. रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे.
इस क्लोजर रिपोर्ट के सामने आने के बाद से काफी लोग रिया चक्रवर्ती के समर्थन में आ गए हैं. बॉलिवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने रिया चक्रवर्ती का समर्थन करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैडल पर लिखा ‘जो भी उस वक्त मीडिया में थे उन्हें अब रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित में माफी मांगनी चाहिए. मीडिया ने रिया पर बिना बात के झूठे आरोप लगाए और उन्हें काफी परेशान किया गया. आपने उन्हें बेवजह पीड़ा पहुंचाई और टीआरपी के लिए उनका हैरेसमेंट किया. आप को अब माफी मांगनी चाहिए. यही सबसे छोटी बात है जो अब आप लोग कर सकते हैं.’
बता दें, कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह के परिवाल वालों ने रिया चक्रवर्ती पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के गबन और कई आरोप लगाए थे. मामला बढ़ता देख सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंप दी थी.
CBI इस केस की जांच पिछले पांच सालों से कर रही थी. जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती को करीब 27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहना पड़ा. वहीं उनके भाई शौविक को ड्रग केस में 3 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था.
Last Updated on March 24, 2025 1:03 pm