Protest Against Trump: अमेरिका के कई शहरों में एक बड़ी आबादी सड़कों पर है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और अरबपति एलन मस्क (elon musk) के ख़िलाफ़. वजह देश चलाने के तौर तरीके से लोग नाख़ुश. 50 अमेरिकी राज्यों के 1,200 से अधिक स्थानों पर नाराज़ लोग‘हैंड्स ऑफ!’ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे उदारवादी (Liberal) प्रदर्शनकारी सामाजिक-आर्थिक एजेंडे को लेकर ट्रंप सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों की मांगें स्पष्ट हैं-
1. प्रशासन में अरबपतियों के प्रभाव को समाप्त करना
2. सामाजिक सुरक्षा और अन्य कार्यक्रमों में धन की कटौती को रोकना
3. सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना.
ट्रंप प्रशासन में अरबपतियों के प्रभाव और भ्रष्टाचार का अंत:
प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) में अरबपति एलन मस्क की बढ़ती भूमिका और उनकी असीमित शक्तियों पर चिंता जताई. 14 राज्यों ने मस्क की नियुक्ति को चुनौती देते हुए अदालत में मुकदमा दायर किया, जिसमें इसे संविधान का उल्लंघन बताया गया.
ये भी पढ़ें- Israel-Palestine conflict: धर्म और आतंकवाद के खतरनाक खेल का सच!
सामाजिक सुरक्षा, मेडिकेड और अन्य कार्यक्रमों में धन की कटौती को रद्द करना:
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेड जैसे कार्यक्रमों के लिए आवंटित धन में कटौती को वापस लेने की मांग की, ताकि समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
ट्रांसजेंडर लोगों, आप्रवासियों और अन्य समुदायों पर हमलों को रोकना:
एलजीबीटीक्यू+ समुदाय और आप्रवासी अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की गई. अलबामा में दो लिंगों (पुरुष और महिला) को मान्यता देने वाले कानून के विरोध में भी प्रदर्शन हुए.
Mass protests have swept across the U.S., with thousands taking to the streets in opposition to Trump’s policies and the introduction of new trade tariffs. pic.twitter.com/1AAtjBAYue
— Russian Market (@runews) April 5, 2025
प्रदर्शन देशभर के 50 राज्यों के 1,200 से अधिक स्थानों पर आयोजित किए गए, जिनमें बोस्टन, शिकागो, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं. वाशिंगटन में, ह्यूमन राइट्स कैंपेन एडवोकेसी ग्रुप की अध्यक्ष केली रॉबिन्सन ने एलजीबीटीक्यू+ समुदाय के खिलाफ हो रहे हमलों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि व्यक्तिगत हमले हैं.
ह्यूमन राइट्स कैंपेन एडवोकेसी ग्रुप के अध्यक्ष केली रॉबिन्सन ने वाशिंगटन के विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए कहा, ‘हम जो हमले देख रहे हैं, वे सिर्फ़ राजनीतिक नहीं हैं, वे व्यक्तिगत हैं. वे हमारी किताबों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वे एचआईवी रोकथाम फंड में कटौती कर रहे हैं, वे हमारे डॉक्टरों, शिक्षकों, हमारे परिवारों और हमारे जीवन को अपराधी बना रहे हैं. यह डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका है और यह मुझे पसंद नहीं है. हम यह अमेरिका नहीं चाहते. हम वह अमेरिका चाहते हैं जिसके हम हकदार हैं, जहां सम्मान, सुरक्षा और स्वतंत्रता हममें से कुछ लोगों की नहीं, बल्कि हम सभी की है.’
ये भी पढ़ें- Israel ने मस्जिद और स्कूल पर किया Airstrike, 24 की मौत 93 घायल
ट्रंप और मस्क (elon musk) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल एक संगठन इंडिविजिबल के अनुसार, लंदन और पेरिस में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए 600,000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए थे.
बता दें, एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, ‘हैंड्स ऑफ!’ विरोध प्रदर्शन 150 से अधिक समूहों द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें नागरिक अधिकार संगठन, श्रमिक संघ, एलबीजीटीक्यू+ के पक्षधर, चुनाव कार्यकर्ता और अन्य शामिल थे.
Last Updated on April 10, 2025 5:08 pm