अक्षय कुमार के बेटे आरव में नाना राजेश खन्ना की झलक, क्या सच होगी सुपरस्टार की भविष्यवाणी?

अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया में नाना राजेश खन्ना की झलक. 22 साल के आरव फिल्मों से ज़्यादा फैशन वर्ल्ड में चाहते हैं करियर. राजेश खन्ना की भविष्यवाणी थी कि उनका नाती सुपरस्टार बनेगा.

आरव भाटिया को देख लोग क्यों कहने लगे राजेश खन्ना वापस आ गए?
आरव भाटिया को देख लोग क्यों कहने लगे राजेश खन्ना वापस आ गए?

Aarav Bhatia new Superstar: याद कीजिए 1969 से 1972 का वो दौर जब एक स्टार की बॉलीवुड में तूती बोलती थी. एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्मों की लाइन लगा देने वाले राजेश खन्ना के लिए तब कहा जाता था ऊपर आका नीचे काका. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने जैसा स्टारडम देखा वैसा न तो उनके पहले और न ही बाद में किसी एक्टर ने देखा.

उन्हीं राजेश खन्ना की झलक हाल में उनके नाती आरव भाटिया में दिखी तो हर कोई चौंक उठा. राजेश खन्ना जैसा ही चेहरा और कद काठी. 22 साल के आरव का फिल्मों से अभी तक कोई लेना देना नहीं है. उनके पिता अक्षय कुमार के मुताबिक आरव का सपना फैशन डिज़ाइनिंग में बड़ा नाम बनाना है.

लेकिन आरव जब बच्चे ही थे तो उनके लिए एक भविष्यवाणी नाना राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में की थी. राजेश खन्ना ने तब कहा था कि उनका ग्रैंड सन एक दिन सुपरस्टार बनेगा. इसकी वजह भी राजेश खन्ना ने बताई थी. राजेश खन्ना के मुताबिक आरव में उनके, नानी डिंपल कपाड़िया, पिता अक्षय कुमार और मां ट्विंकल खन्ना के ज़रूर कुछ जीन्स आए होंगे.

आरव को अभी ईद पर हुमा कुरैशी के घर पार्टी में देखा गया तो सोशल मीडिया पर हर कोई राजेश खन्ना से रीसेम्बलेंस बताने लगा. किसी यूज़र ने सवाल किया, आरव ने अभी तक डेब्यू क्यों नहीं किया.

कुछ यूज़र्स ने आरव की शक्ल कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर पैट कमिंस से भी मिलती बताई.

ये भी पढ़ें- Chhaava फ़िल्म से BJP को राजनीतिक फायदा, पार्लियामेंट में स्पेशल स्क्रीनिंग पर उठे सवाल?

हुमा कुरैशी की पार्टी में आरव के साथ उनकी कज़न सिमर भाटिया भी थीं. आरव इस पार्टी में काले बंद गले के कुर्ते और सफेद पाजामा में पहुंचे थे. बाजू में उन्होंने गजरा भी लपेट रखा था. याद कीजिए राजेश खन्ना ने सत्तर के दशक के शुरू में अपने गुरु कुर्ते को किस तरह क्रेज बना दिया था.

15 सितंबर 2002 को मुंबई में जन्मे आरव की हाइट 6 फीट है. 15 साल की उम्र में ही आरव ने पढ़ाई के लिए विदेश का रुख किया. आरव की स्कूली पढ़ाई इकोल मोंडियल वर्ल्ड स्कूल, जूहु में हुई. फिर उन्होंने सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया से ग्रेजुएशन किया. फैशन डिजाइनिंग सीखने के लिए आरव ने लंदन में भी कुछ समय बिताया.

आरव की कोशिश हमेशा यही रही कि पब्लिक अटैंशन से दूर रहे लेकिन हुमा कुरैशी की पार्टी ने उन्हें मीडिया स्पॉटलाइट में ला दिया. आरव की मां ट्विंकल का कहना है कि आरव ने पढ़ाई के दिनों से ही विदेश में रहते सेल्फ डिपेंडेंस का पाठ सीखा. ट्विंकल के मुताबिक आरव को कुकिंग के साथ अपनी लॉन्ड्री भी खुद ही करना पसंद है.

पिता अक्षय कुमार की तरह ही आरव भी मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट है. चार साल की उम्र से आरव ने मार्शल आर्ट्स सीखना शुरू कर दिया था. आरव कुडो में ब्लैक बेल्ट है साथ ही गोजू रियू कराटे में महारत हासिल है. आरव ने नेशनल चैंपियनशिप ऑफ जूडो में गोल्ड मेडल भी जीता.

ये भी पढ़ें- Farah Khan Food Show: फूहड़ और घटिया चीज़ें बनाने में माहिर बॉलीवुड का नया फॉर्मूला!

आरव को सात साल की उम्र में ग्रीन ग्लोब फॉर आउटस्टैंडिग कंट्रीब्यूशन अवार्ड मिला था. आरव ने तब एक गांव को लाइट इन बिलियन लाइव्स कैम्पेन के तहत स्पान्सर किया था.

आरव की बॉलीवुड में सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम खान से अच्छी छनती है. अक्षय कुमार ने बेटे आरव के नाम का टैटू पीठ पर गुदवा रखा है. आरव से दस साल छोटी बहन नितारा भाटिया है जो अब 12 साल की है.

बहरहाल अब हर कोई देखना चाहता है कि आरव फैशन में ही करियर बनाएंगे या अपने नाना की इच्छा का ध्यान रखते हुए बॉलिवुड का अगला सुपर स्टार बनने के लिए कदम उठाएंगे.

वरिष्ठ पत्रकार खुशदीप सहगल के फेसबुक पेज से.

Last Updated on April 17, 2025 8:19 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *