फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स (Forbes’real-time billionaire list) ने हाल ही में अमीर लोगों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के मुताबिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) की संपत्ति में भारी उछाल आया है. वे अब भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. गौतम अडाणी की संपत्ति 90.1 अरब डॉलर हो गई है और वे दुनिया के दसवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
यही नहीं गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को भी पीछे छोड़ दिया है. मुकेश अंबानी की संपत्ति 90.0 अरब डॉलर है जो इस लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं. अडानी की संपत्ति अरब डॉलर और अंबानी की संपत्ति अरब डॉलर है.
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी 50.61% है, जबकि अडाणी की हिस्सेदारी उनकी कंपनियों में 70.59% है. अडाणी की 3 कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी 74.92% है जबकि एक कंपनी में 74.80 और 2 कंपनियों में यह 60-64% है.
अडाणी ग्रुप की फर्म्स में बढ़ोतरी
अडाणी ग्रुप की फर्म्स में बुधवार को ग्रॉस मार्केट कैप में 12,000 करोड़ रुपए और नेट मार्केट कैप में 4,250 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को शेयर बाजार में अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.76% की तेजी के साथ 1754.65 रुपए पर बंद हुआ. इससे कंपनी का मार्केट कैप 1,92,978.18 करोड़ रुपए हो गया.
मुकेश अंबानी को करोड़ रुपए का नुकसान
वहीं सऊदी अरामको के साथ रिलायंस की 15 अरब डॉलर की डील टूटने के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. ये गिरावट बुधवार को भी जारी रही. बुधवार को BSE पर रिलायंस का शेयर 1.48% गिरकर 2,350.90 रुपए पर बंद हुआ. इससे निवेशकों को 22,000 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया. मुकेश अंबानी को इससे 11,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
मेटा के CEO Mark Zuckerberg टॉप 10 से बाहर
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 29 अरब डॉलर की भारी गिरावट (Mark Zuckerberg wealth) आई है. लिस्ट के जारी होने से एक दिन पहले यानि गुरुवार को मेटा के शेयरों में 26% की गिरावट दर्ज की गई थी. जिसके कारण मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा को करीब 200 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. साल 2015 के बाद ये पहली बार है जब जुकरबर्ग अमीर लोगों की टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गए हैं. अभी वे 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
टेस्ला के प्रमुख Elon Musk सबसे अमीर शख्स
वहीं, 232 अरब डॉलर के साथ टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. उनका नेटवर्थ 232.3 बिलियन डॉलर है. अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेज़ोस Jeff Bezos फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
Last Updated on February 4, 2022 10:29 am