वेस्टइंडीज (West Indies) को T-20 सीरीज में हराकर भारतीय टीम ICC T-20 Ranking में नंबर-1 बन गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम को ये मुकाम हासिल करने में 6 साल का वक्त लगा है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) साल 2016 में इस मुकाम पर पहुंची थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार चौथी जीत है. दोनों टीमों के बीच यह 7वीं T-20 सीरीज थी, जिसमें से भारत पांच बार जीता है और वेस्टइंडीज ने दो सीरीज अपने नाम की है. आखिरी बार USA में भारत को वेस्टइंडीज ने साल 2017 में T-20 में हराया था.
T20 रैंकिंग में भारत नंबर-1
बता दें कि T20 रैंकिंग में 269 रेटिंग पॉइंट के साथ इंग्लैंड नंबर-1 पर बरकरार था. फिलहाल भारत ने इंग्लैड से नंबर-1 रैंकिंग का ताज छीनकर अपने नाम कर दिया है. भारत और इंग्लैंड दोनों के 269 रेटिंग पॉइंट है. लेकिन इंग्लैंड के 10,474 अंक हैं, जबकि भारत के कुल 10,484 अंक हैं.
भारत ने वेस्ट इंडीज को T-20 सीरीज में 3-0 से हराकर इंग्लैंड को रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया है. T-20 में भारत अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड कप में हारा था.
भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया था, जिसका फायदा उसे T-20 रैंकिंग में मिला है.
भारत का 25वां T-20 इंटरनेशनल मैच
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का यह 25वां T-20 इंटरनेशनल मैच था. वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो उनका सक्सेस रेट करीब 84 प्रतिशत है. उनकी कप्तानी में भारत लगातार 9वीं टी-20 जीत हासिल करने में कामियाब रहा है.
इस मामले में वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के बराबर पहुंच गए हैं. अफगानिस्तान के अश्गर अफगान 12 जीत के साथ इस मामले में सबसे आगे हैं.
पिछले साल यूएई में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई और उनकी अगुआई में भारत ने पहले न्यूजीलैंड को और अब वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया.
Last Updated on February 21, 2022 10:13 am