Maruti Suzuki ने लॉन्च की नई अर्टीका… मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने मॉडल अर्टिगा के नए संस्करण को बाजार में उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 8.35 से 12.79 लाख रुपये के बीच रखी गई है. अर्टिगा के नए संस्करण में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल तथा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है.

साथ ही कंपनी ने सेम मॉडल का सीएनजी संस्करण को भी बाजार में उतारा है. नई अर्टिगा में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी गाड़ी का ‘एवरेज’ 26.11 किलोमीटर प्रति लीटर है. वहीं पेट्रोल मॉडल का ‘एवरेज’ 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर है.

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने कहा, ‘भारतीय वाहन क्षेत्र में दस साल पहले जब अर्टिगा उतारी थी तो वह भी महत्वपूर्ण पल था. इसने एक नया खंड तैयार किया था जो 4.7 फीसदी की सालाना चक्रीय वृद्धि दर से बढ़ रहा है. नेक्स्ट जनरेशन अर्टिगा में आधुनिक प्रौद्योगिकी खूबियां, नया इंजन और पूरी तरह से नया ट्रांसमिशन है.’

Last Updated on April 16, 2022 8:39 am

Related Posts