GST Council meeting: GST परिषद ने रविवार को 13 सदस्यीय मंत्री समूह (GoM) का गठन किया है. यह समूह विभिन्न स्वास्थ्य और जीवन बीमा उत्पादों के प्रीमियम (premiums of various health and life insurance products) पर GST दर का सुझाव देगी. GST परिषद ने GoM से 30 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी GoM के संयोजक हैं. पैनल के सदस्यों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, मेघालय, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना के सदस्य शामिल हैं.
9 सितंबर को 54वीं GST परिषद की बैठक में जीवन और चिकित्सा बीमा पर GST की वर्तमान कर संरचना की जांच और समीक्षा करने के लिए एक GoM) स्थापित करने का निर्णय लिया गया. GoM की रिपोर्ट के आधार पर नवंबर में होने वाली अगली बैठक में बीमा प्रीमियम के कराधान ( taxation of insurance premiums) पर परिषद द्वारा अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- India growth rate: 2024-25 में भारत की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान
वर्तमान में, बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाया जाता है.
Last Updated on September 16, 2024 10:14 am