India growth rate: 2024-25 में भारत की वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान

विश्व बैंक ने इससे पहले जून में अनुमान लगाया था कि भारत की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहेगी. लेकिन फ़िलहाल कृषि क्षेत्र और ग्रामीण मांग में सुधार के दम पर चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

Indias Growth rate (PC-Wikipedia and X)
Indias Growth rate (PC-Wikipedia and X)

India growth rate: भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) के 2024-25 वित्तीय वर्ष (Financial Year) में 7 प्रतिशत ग्रोथ का अनुमान है. माना जा रहा है कि कृषि (Agriculture) और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांगों (Rural Demand) की वजह से ग्रोथ रेट के बढ़िया रहने का अनुमान हैं. विश्व बैंक (World Bank) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक परिवेश में चुनौतियों (challenging global environment) के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था में अच्छे ग्रोथ की संभावना है.

विश्व बैंक ने इससे पहले जून में अनुमान लगाया था कि भारत की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहेगी. लेकिन फ़िलहाल कृषि क्षेत्र और ग्रामीण मांग में सुधार के दम पर चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है.

भारत की विकास दर, जो दक्षिण एशिया क्षेत्र (South Asia region) का बड़ा हिस्सा है का चालू वित्तीय वर्ष में मज़बूत रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel भरवाते समय मीटर पर सिर्फ 0.00 नहीं, डेंसिटी भी देखें…

विश्व बैंक ने भारत की ग्रोथ रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, ‘हालांकि कृषि में सुधार आंशिक रूप से उद्योग में मामूली नरमी की भरपाई करेगा. साथ ही यह भी कहा कि सेवाएं भी मजबूत बनी रहेंगी.

Last Updated on September 3, 2024 3:03 pm

Related Posts