लोगों में बढ़ रही Eelectric two-wheeler को लेकर दीवानगी, पिछले साल हुई रिकॉर्ड बिक्री

एक ओर देश में कोरोना महामारी के दौरान जहां ज्यादातर कारोबार मंदी में रहे. वहीं दूसरी ओर पिछले साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (Electric two-wheeler) मार्केट में भारी उछाल देखा गया है. साल 2021 में 1.43 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके हैं. इसका कारण इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को सब्सिडी स्कीम में शामिल किया जाना भी बताया जा रहा है.

देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (electric two-wheeler) की बिक्री 1.43 लाख से ज्यादा हो गई. इसी को देखते हुए कई कंपनियां अपना कारोबार बड़े स्तर ले जाने की तैयारी कर रही हैं.

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में आई 425 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ से इन कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इसमें हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला है.

MotoCorp की बाजार में हिस्सेदारी बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी 30% से अधिक है. हीरो इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत में 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. पिछले साल हीरो ने 46,260 से अधिक यूनिट्स की बिक्री करने में सफलता हासिल की.

हीरो के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में फोटॉन एचएक्स, ऑप्टिमा एचएक्स (डुअल बैटरी), ऑप्टिमा एचएक्स (सिंगल बैटरी), एनवाईएक्स एचएक्स (ड्यूल बैटरी), ऑप्टिमा एलएक्स, ऑप्टिमा एलएक्स, फ्लैश एलएक्स और एट्रिया एलएक्स शामिल हैं. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत 46,640 रुपये से लेकर 74,240 रुपये तक है.

हीरो, ओकिनावा में कांटो की टक्कर 

ओकिनावा Okinawa यह इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी को शायद कम ही लोग जानते होंगे. इसके बादजूद यह कंपनी लेक्ट्रिक सेगमेंटमें हीरो को कांटे की टक्कर दे रही है. वर्तमान में इसकी बाजार हिस्सेदारी 20% से अधिक है.

ओकिनावा ने पिछले साल कुल 29,945 यूनिट्स की बिक्री की थी. भारतीय बाजार में फिलहाल ओकिनावा के 6 मॉडल हैं. इनकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की कीमतें 59 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हैं.

Pure EV ने भी बढ़ाई बढ़त

प्योर ईवी (Pure EV) कंपनी ने पिछले साल इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 11,039 यूनिट्स बेचीं और बाजार में 7 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रही. कंपनी फिलहाल 4 मॉडलों की बिक्री करती है, जिनके नाम EPluto 7G, ETrance, ETrance Neo और ETron Plus हैं.

Last Updated on February 14, 2022 2:12 pm

Related Posts