Indian Railway jobs: सबसे ज्यादा नौकरी देने वाली रेलवे ने खत्म किए 72 हजार पद!

रेलवे में नौकरी (Indian Railway jobs) पाने वाले छात्रों के लिए एक बुरी खबर है. रेलवे ने सहायक कुक, माली, दफ्तर, खलासी, टाइपिस्ट और पेंटर जैसे पदों को अब खत्म कर दिया है. यानी भविष्य में अब इन पदों पर कभी भर्ती नहीं की जाएगी. रेलवे का कहना है कि आउटसोर्सिंग के कारण ऐसा किया जा रहा है.

बता दें कि पिछले छह वर्षों में 72,000 पद खत्म कर दिए गए हैं. रेलवे बोर्ड ने इसके लिए सभी जोनल रेलवे को 81,000 पद और समाप्त करने का प्रस्ताव भेजा है. अगर ऐसा होता है तो रेलवे में करीब डेढ़ लाख से अधिक पदों पर कभी भर्ती नहीं होगी. ये सभी पद ग्रुप सी और डी के थे.

16 जोन में 56,888 पद समाप्त

रेलवे बोर्ड के दस्तावेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-16 से 2020-21 के बीच रेलवे के सभी 16 जोन में 56,888 पदों को समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा रेलवे बोर्ड ने इसी अवधि में 15,495 और पदों को समाप्त करने की मंजूरी दी है. सूत्रों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने संबंधित अवधि के दौरान 81,303 पद और समाप्त करने का प्रस्ताव भेजा है.

जिस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है. जोनल रेलवे वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कर्मचारी-अधिकारियों के कार्यों के अध्ययन करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बता दें कि भारतीय रेलवे 10 लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार देता है.

देश में बेराजगारी दर सबसे ज्यादा

देश में बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. साल 2022 के अप्रैल महीने में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% पर पहुंच गई. इससे पहले मार्च में ये 7.60% पर थी। CMIE के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2022 में शहरी बेरोजगारी की दर 9.22% और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.18% रही है.

CMIE के मुताबिक 2021 में मई में बेरोजगारी दर 11.84% पर पहुंच गई थी. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और ये जनवरी 2022 में 6.57% पर आई थी. इस कदर बढ़ती बेरोजगारी के बीच रेलवे के इस फैसले का तैयारी कर रहे छात्रों पर क्या असर पड़ता है ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.

Last Updated on May 21, 2022 5:57 am

Related Posts

1 Comment

Comments are closed.