BJP ने Haridwar में जिसे बनाया जिलाध्यक्ष, अब बजरंग दल कार्यालय पर कर रहा है कब्जा?

बजरंग दल वालों को जहां-तहां छोटे-मोटे ठेली-खोमचे वालों से लेकर 14 फरवरी को पार्क में बैठे लड़के-लड़कियों पर तक अपने बल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस उत्पात के समर्थन में वे नारा लगाते हैं – देश का बल, बजरंग दल. अब सोचिये वो व्यक्ति कितना महाबली होगा, जिसने देश का बल होने का दावा करने वाले बजरंग दल के कस-बल ढीले कर दिये हैं.

Haridwar BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन (PC- Video Grab)
Haridwar BJP जिलाध्यक्ष के खिलाफ बजरंग दल का प्रदर्शन (PC- Video Grab)

बंटोगे तो कटोगे का नारा देने वाले दफ्तर के कब्जे के मसले पर आपस में कट-बंट रहे हैं हरिद्वार में! BJP धर्म की ठेकेदार पार्टी होने का दावा करती है और बजरंग दल उसके साथ पेट्टी कांट्रेक्टर की भूमिका में रहता ही है. लेकिन हरिद्वार में नये नियुक्त जिलाध्यक्ष के मामले में बड़े ठेकेदार और पेट्टी कांट्रेक्टर में रार हो गयी है, तकरार हो गये है.

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद वाले आरोप लगा रहे हैं कि जिन “सज्जन” आशुतोष शर्मा को BJP ने हरिद्वार का जिलाध्यक्ष बनाया, वो भू माफिया है और उन्होंने होटल, धर्मशालाएं ही नहीं बल्कि बजरंग दल के प्रांत कार्यालय पर भी कब्जा कर लिया है.

बजरंग दल के नेता जीवेंद्र तोमर का आरोप है कि आशुतोष शर्मा ने बजरंग दल का प्रांत कार्यालय कब्जाने के लिए कोर्ट से स्टे लिया हुआ है. जीवेंद्र तोमर ने आशुतोष शर्मा को चैलेंज किया है कि यदि उनके पास उस जमीन का कोई वैध कागज हो तो वो मीडिया से सामने आकर दिखाएं और उस प्रॉपर्टी पर अपना हक जताएं. इसके अलावा भी जीवेंद्र तोमर ने बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

बजरंग दल वालों को जहां-तहां छोटे-मोटे ठेली-खोमचे वालों से लेकर 14 फरवरी को पार्क में बैठे लड़के-लड़कियों पर तक अपने बल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस उत्पात के समर्थन में वे नारा लगाते हैं – देश का बल, बजरंग दल.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामलों में जज क़ानून से ऊपर, क्या है Justice Yashwant Varma केस?

अब सोचिये वो व्यक्ति कितना महाबली होगा, जिसने देश का बल होने का दावा करने वाले बजरंग दल के कस-बल ढीले कर दिये हैं.

BJP चाल, चरित्र और चेहरे वाली पार्टी होने का दावा करती रही है पर हरिद्वार में जिन “सज्जन” को उन्होंने पार्टी का चेहरा बनाया है, उनके चाल और चरित्र का बखान तो हरिद्वार की सड़कों पर बजरंग दल वाले ही कर रहे हैं.

भाकपा (माले) नेता Indresh Maikhuri के एक्स पेज (@indreshmaikhuri) से.

Last Updated on March 22, 2025 9:58 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *