CBI ने पूर्व मध्य रेलवे की विभागीय परीक्षा पेपर लीक मामले का भंडाफोड़ किया है. मुगलसराय में 3 और 4 मार्च 2025 की रात छापेमारी कर 16 लोको पायलट समेत रेलवे के 26 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में CBI ने डीडीयू डिवीजन में आठ ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान CBI ने ₹1.17 करोड़ नकद भी बरामद किए हैं.
पेपर लीक का यह मामला रेलवे की ईस्ट-सेंट्रल जोन की डीडीयू रेलवे डिवीजन का है. जहां 4 मार्च को चीफ लोको इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए इंटरनल डिपार्टमेंटल पेपर (विभागीय पदोन्नति परीक्षा) होना था. लेकिन पेपर होने से पहले ही यह लीक हो गया. CBI ने 3 स्थानों पर छापेमारी की. जहां 17 उम्मीदवारों के पास से प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी मिली. जांच में सामने आया कि एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी (Sr. DEE Ops) ने खुद प्रश्नपत्र तैयार कर लीक किया था.
CBI के मुताबिक उन्होंने खुद अंग्रेजी में प्रश्न पत्र तैयार किया और इसे एक लोको पायलट को दिया. लोको पायलट ने इसका हिंदी में अनुवाद कर OS (Trg.) और अन्य रेलवे कर्मचारियों की मदद से पेपर को परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया.
रेलवे पेपर लीक मामले में #CBI की बड़ी कार्रवाई… 19 घंटे चली कड़ी पूछताछ के बाद #CBI टीम गिरफ्तार लोगों को लेकर लखनऊ रवाना. छापेमारी के दौरान मिले सॉल्व पेपर, प्रिंटर, लैपटॉप भी ले गई टीम#indianrailway #IndianRailways #Paperleak #UPNews #BREAKING #BigBreakingNews #BIGBREAKING pic.twitter.com/e6M0FF1HmU
— News Muni (@newswalemuni) March 4, 2025
लीक पेपर को रात में अलग-अलग ठिकानों पर रटवाया जा रहा था. लेकिन CBI को इसकी भनक लग गई और इसका भंडाफोड़ हो गया. जब्त किए गए प्रश्नपत्रों को असली प्रश्नपत्र से मिलाया गया, दोनों एक समान पाए गए हैं. CBI की जांच जारी है. आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi: नकली बिजली उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री की पोल खोलने वाले अधिकारी की पीट-पीट कर हत्या
आरोपियों की लिस्ट
1. Shri Sushant Prashar, Sr. DEE (Ops), DDU Railway Division, ECR
2. Shri Indu Prakash, Sr. DEE (TRD), DDU Railway Division, ECR
3. Shri N. K. Verma, OS, Training School, DDU Railway Division, ECR
4. Shri R.N.S. Yadav, Loco Pilot Goods (LPG), DDU Railway Division, ECR
5. Shri Ajeet Singh, Chief Loco Inspector, DDU Railway Division, ECR
6. Shri Anish Kumar, Asst. Loco Pilot, DDU Railway Division, ECR
7. Shri Nityanand Yadav, Loco Pilot, DDU Railway Division, ECR
8. Shri Krishan Yadav, DDU Railway Division, ECR
9. Shri Suryanath, Loco Pilot, DDU Railway Division, ECR
रेलवे में पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई… मुगलसराय में 3 और 4 मार्च 2025 की रात छापेमारी कर 16 लोको पायलट समेत 26 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.#indianrailway #IndianRailways #Paperleak #CBI #UPNews #BREAKING #BigBreakingNews #BIGBREAKING pic.twitter.com/WtsL06Bndt
— News Muni (@newswalemuni) March 4, 2025
जिसपर थी परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी, वही कर रहे थे पेपर लीक
CBI टीम पीडीडीयू नगर मंडल रेल कार्यालय में तैनात DEEOP सुशांत पाराशर और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी (SR. DPO) सुरजीत सिंह को अपने साथ ले गई है. सुशांत पाराशर को ही प्रश्न पत्र बनाने और परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन छापेमारी के दौरान DEEOP सुशांत पाराशर ही विभागीय पदोन्नति परीक्षा का पेपर सॉल्व कराते पकड़े गए. ठीक परीक्षा से 24 घंटे पहले. हालांकि CBI ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
Last Updated on March 4, 2025 8:52 pm