Does HDFC lies people?: HDFC ने 16 साल पहले मुझे एक पॉलिसी बेची. कहा कि 2.5 लाख की children double benefit policy लेंगे तो Maturity पर 5 लाख और eventuality (बीच में मेरे मर जाने पर) साढ़े 7 लाख रूपये परिवार को मिलेंगे. मैं मरा नहीं और पॉलिसी सोमवार को Mature हो गई. आज HDFC ने 4 लाख 2 हज़ार 605 रूपये मेरे अकाउंट में डाल दिए.
इन 16 सालों में 16,150 के हिसाब से क़रीब 2,57,000 प्रीमियम भरा. इस पर डेढ़ लाख से भी कम की आमद हुई. कोई जानकार बताएं कि इतने सालों में क्रमिक तौर पर जमा किए गए पैसों पर अंततः किस दर ये ब्याज मिला?
इसके अलावा कुछ और सवाल हैं?
पहला
जब पांच लाख मिलना नहीं था तो बैंक की तरफ़ से ऐसा झांसा क्यों दिया गया?
क्या इसमें कोई टैक्स काटा गया है? वो भी तब जब 30 फ़ीसदी टैक्स चुकाने के बाद के पैसे से पॉलिसी का प्रीमियम भरता रहा?
तीसरा
2009 से शुरू इस पॉलिसी में 80C के तहत टैक्स छूट का ज़िक्र है. अब क्या वो बेनिफ़िट होगा क्योंकि अब मैं न्यू टैक्स रिजीम में हूं?
वरिष्ठ संपादक उमाशंकर सिंह के एक्स हैंडल से…
Last Updated on February 11, 2025 8:28 am