इंदौर के महू इलाक़े में पत्थरबाज़ी, हिंसा और आगजनी हुई है. जिसके बाद से इलाक़े में तनाव है. बताया जा रहा है कि चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद लोग जश्न मनाने रोड पर निकले थे. लोग ख़ुशी का इज़हार कर रहे थे. तभी बाइक रैली इंदौर के जामा मस्जिद के पास से गुजरी तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की. दूसरे समुदाय से मतलब मुस्लिम समुदाय के लोगों से है. आजतक, आर भारत जैसे तमाम मीडिया चैनल जिस तरह से ख़बर दिखा रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारत की जीत हज़म नहीं हो रही है. क्या सचमुच ऐसा ही है?
दैनिक भास्कर के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 40 से ज्यादा बाइक निकाली गई थी. जिसपर 100 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी बाइक सवार भारत जीत का जश्न मनाते हुए जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर विवाद हुआ.
जिसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई. मामला इतना बढ़ा कि लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल बम भी फेंके गए. पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. हालात इतने बिगड़ गए कि सेना के जवानों को मोर्चा संभालना पड़ा. करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आया.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: “ट्रैवल नहीं करना पड़ा, सारे मैच एक ही स्टेडियम में इसलिए भारत जीत पाया”
अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने से पेट में दर्द किसके हुआ? इंदौर की SP (ग्रामीण) हितिका वासल का कहना है कि “मैच के बाद जुलूस निकल रहे थे. कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर पटाखे जलाए. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और पथराव हुआ.”
इंदौर की SP (ग्रामीण) हितिका वासल ने कहा–
“मैच के बाद जुलूस निकल रहे थे। कुछ लोगों ने मस्जिद के बाहर पटाखे जलाए। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई और पथराव हुआ” https://t.co/G8RH4SmJh6 pic.twitter.com/2eKsY51xfo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 10, 2025
वहीं महू, MP की जामा मस्जिद के इमाम ने कहा–”तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था. नमाज पूरी कर सब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका. इससे लोग पैनिक हुए और ये सिचुएशन क्रिएट हुई.”
महू, MP की जामा मस्जिद के इमाम ने कहा–
“तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था। नमाज पूरी होकर सब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका। इससे लोग पैनिक हुए और ये सिचुएशन क्रिएट हुई” https://t.co/LeqWkoXqep pic.twitter.com/nzenHhvjZE
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 10, 2025
सचिन गुप्ता नाम के एक पत्रकार अपने एक्स हैंडल पर आगजनी का वीडियो शेयर करते हुए लिखते हैं, “MP: इंदौर के महू में कल रात भारत की जीत पर विजय जुलूस निकालने के दौरान दो गुट आमने–सामने आए. कई दुकानों-वाहनों में आग लगाई, पेट्रोल बम फेंके गए. पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े. दरअसल, जुलूस में शामिल लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते चल रहे थे. जब ये जुलूस जामा मस्जिद के पास पहुंचा तो कुछ लोगों को रोककर मारपीट की गई. इस पर दोनों पक्षों में पथराव हो गया. यहीं से बात बढ़ती गई.”
MP : इंदौर के महू में कल रात भारत की जीत पर विजय जुलूस निकालने के दौरान दो गुट आमने–सामने आए। कई दुकानों–वाहनों में आग लगाई, पेट्रोल बम फेंके गए। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े।
दरअसल, जुलूस में शामिल लोग “जय श्री राम” के नारे लगाते चल रहे थे। जब ये जुलूस जामा… pic.twitter.com/0LHEAkVFVF
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 10, 2025
सवाल यह है कि जहां पुलिस की टीम अभी तक खुलकर नहीं कह पा रही है कि शुरुआत कहां से हुई, कोई मीडिया चैनल गला फाड़कर कैसे कह सकता है कि “ये कौन लोग हैं जिन्हें भारत की जीत से दिक्कत है?”
फिर मंशा क्या है? क्या किसी राजनीतिक दल की विचारधारा को हवा दी जा रही है? सोमवार पूरे दिन चैनल पर यही चल रहा है. पहले ही गुनहगार तय कर लिया गया है. लगेगा कि सारे मुसलमानों को अभी भारत से निकाल देना चाहिए. क्या एक समुदाय के ख़िलाफ़ ज़हर नहीं बोया जा रहा है और इसी पर टीआरपी की रोटी भी सेंकी जा रही है?
Last Updated on March 10, 2025 7:14 pm