Meerut Murder: 24 फरवरी को सौरभ भारत आया, 25 को मुस्कान का बर्थडे; पढ़ें पूरी कहानी

पहले तो बॉडी को एक बैग में पैक किया. फिर अगले दिन प्लानिंग बदली. मार्केट से बड़ा नीला ड्रम, सीमेंट के कट्टे खरीदे. लाश को ड्रम में डाला और उसमें सीमेंट का घोल भर दिया. लाश पूरी तरह पैक करके दोनों शिमला घूमने निकल गए. वहां मंदिर में शादी की.

Meerut Brutal Murder केस की ये कहानी सुन सिहर जाएंगे आप
Meerut Brutal Murder केस की ये कहानी सुन सिहर जाएंगे आप

Meerut Brutal Murder: साल 2016 में मेरठ, यूपी में सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तौगी की मुलाकात हुई. फिर दोस्ती और प्यार हुआ. सौरभ ने फैमिली के खिलाफ जाकर मुस्कान से शादी की तो फैमिली ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया.

अब वो किराए के मकान में रहता था. सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में जॉब करता था. ये जॉब छूटी तो लंदन में बैकरी शॉप में काम करने लगा. घर (मेरठ) कई–कई महीने में आना होता था.

इधर, साल 2019 में मुस्कान अपनी मासूम बेटी को प्ले स्कूल में छोड़ने आती थी. यहां उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई. दोनों में मोहब्बत हो गई. फिर ये प्लान बना कि सौरभ को मार देंगे. वो ज्यादातर विदेश में रहता है, इसलिए किसी को पता भी नहीं चलेगा.

25 फरवरी को मुस्कान का बर्थडे था. 24 फरवरी को सौरभ लंदन से भारत आ गया. उसी रात डिनर में मुस्कान ने नशे की दवाई मिला दी. सौरभ के बेहोश होते ही साहिल शुक्ला की घर में एंट्री हो गई. दोनों ने मीट काटने वाले चाकू से सौरभ की हत्या कर दी. फिर लाश बाथरूम में ले जाकर साहिल ने गर्दन और दोनों हाथ काटे.

पहले तो बॉडी को एक बैग में पैक किया. फिर अगले दिन प्लानिंग बदली. मार्केट से बड़ा नीला ड्रम, सीमेंट के कट्टे खरीदे. लाश को ड्रम में डाला और उसमें सीमेंट का घोल भर दिया. लाश पूरी तरह पैक करके दोनों शिमला घूमने निकल गए. वहां मंदिर में शादी की.

ये भी पढ़ें- मेरठ: पति की हत्या कर शव के 15 टुकड़े किए, फिर सीमेंट में चुनवाया!

शिमला से लौटकर मुस्कान रस्तौगी ने अपने पिता को मर्डर की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों पकड़े गए.

मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार ने लव मैरिज किया था. सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में थे. वाइफ का बर्थडे मनाने घर आए थे.

पत्रकार सचिन गुप्ता के एक्स हैंडल से.

Last Updated on March 20, 2025 7:30 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *