पति के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए Sahil ने नौवीं फेल Muskan का किया माइंडवॉश, जानें पूरी कहानी?

4 मार्च को सुबह बाज़ार जाकर साहिल और मुस्कान ने प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदे. फिर वो उसी घर में वापस आए जहां सौरभ की बॉडी के टुकड़ों को बैग्स में रखा था. साहिल और मुस्कान ने प्लास्टिक के ड्रम में पहले सीमेंट और रेत का घोल भरा, फिर सौरभ की बॉडी के टुकड़ों को डाल दिया, ऊपर से फिर सीमेंट का घोल भरा.

Meerut Crime: पति की हत्या कर शव को सीमेंट में चुनवाया
Meerut Crime: पति की हत्या कर शव को सीमेंट में चुनवाया

Meerut Murder Case: ये कहानी दिल दहला देने वाली है. इस कहानी के तीन किरदारों में 29 साल का Saurabh राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है. वहीं 27 साल की Muskan रस्तोगी और 25 साल का Sahil शुक्ला मेरठ में चौधरी चरण सिंह जेल की बैरक नंबर 18 और 20 में कैद हैं.

नाजायज़ रिश्ते, बेवफ़ाई, नशे और तंत्रमंत्र का कॉकटेल कैसे बुद्धि भ्रष्ट कर देता है, मेरठ की Muskan रस्तोगी उसी की मिसाल है. 6 साल की प्यारी सी बेटी और बेतहाशा प्यार करने वाला पति होने के बावजूद Muskan ने जो किया, उसे जो कोई भी सुनेगा उसका कलेजा कांप उठेगा. कैसे एक हंसता-खेलता परिवार हुआ तबाह, कैसे दूसरे मर्द के जाल में फंस कर एक औरत ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार डाला?

Saurabh और Muskan की लव स्टोरी
ये कहानी 2016 में मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके में पास पास ही घरों में रहने वाले Saurabh राजपूत और Muskan रस्तोगी की लव स्टोरी से शुरू होती है. Saurabh करोड़पति परिवार से ताल्लुक रखता था वहीं Muskan मिडिल क्लास फैमिली से. 2016 में Saurabh ने Muskan से शादी की तो पत्नी के साथ अधिक वक्त बिताने के लिए मर्चेंट नेवी की नौकरी भी छोड़ दी.

Saurabh का ये फैसला उसके घरवालों को पसंद नहीं आया. Saurabh ने फिर पिता के घर के पास ही इंद्रानगर, ब्रह्मपुरी में ही मकान किराए पर लेकर Muskan के साथ वहां रहना शुरू कर दिया. Saurabh ने 2023 में मर्चेंट नेवी की नौकरी फिर ज्वाइन कर ली.

ऐसी भी रिपोर्ट है कि कुछ अर्सा पहले Saurabh की मर्चेंट नेवी की नौकरी छूट गई तो उसने लंदन की एक बेकरी में काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि Saurabh की बहन का दावा है कि वो मर्चेंट नेवी में ही काम कर रहा था. जो भी था हर महीने Saurabh की ओर से Muskan को घर चलाने का खर्च ज़रूर मिलता रहा.

2019 में Sahil की Muskan से मुलाकात
2019 तक Muskan और Saurabh की शादीशुदा ज़िंदगी में सब कुछ सही चल रहा था. 2019 में ही Saurabh और Muskan की बेटी पीहू ने जन्म लिया. शादी के तीन साल बाद Muskan की मुलाकात अपने पुराने क्लासमेट Sahil शुक्ला से हुई. Sahil और Muskan विवेकानंद स्कूल में आठवीं तक साथ पढ़े थे. इसी स्कूल के ओल्ड स्टूडेंट्स के व्हाट्सएप ग्रुप ने एक मॉल में रीयूनियन का प्रोग्राम रखा.

वहीं Sahil और Muskan की 2019 में मुलाकात हुई. दोनों में फिर मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. साथ ही Sahil ने नौवीं फेल Muskan का माइंडवॉश करना भी शुरू कर दिया कि Saurabh के साथ रह कर वो कभी खुश नहीं रह सकेगी और उसके लिए Sahil ही सही जीवनसाथी है. Sahil ने Muskan को अल्कोहल, गांजे जैसा नशा करने की भी आदत डाल दी. Sahil और Muskan के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर 2021 में Saurabh के मकान मालिक ने उसे आगाह किया था.

बताते हैं कि Saurabh ने तलाक का मन भी बना लिया था लेकिन Muskan के माफ़ी मांगने और बच्ची पीहू के भविष्य का सोच कर Saurabh ने इरादा बदल लिया. 2023 में मर्चेंट नेवी की नौकरी ज्वाइन करने पर Saurabh का दोबारा विदेश जाना हुआ तो Sahil शुक्ला और Muskan को जैसे खुली छूट मिल गई.

ये भी पढ़ें- Justice Varma के घर नहीं मिला कैश तो बयान आने में इतना समय क्यों लगा?- रवीश कुमार

Sahil का मुश्किल बचपन
यहां Sahil शुक्ला की बैकग्राउंड के बारे में थोड़ा जानना ज़रूरी है. मास्टर कॉलोनी, ब्रह्मपुरी में रहने वाले Sahil ने सभी को ये बता रखा था कि बीकॉम करने के बाद वो चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रहा है. Sahil की मां का निधन 16 साल पहले हो चुका है. Sahil के पिता नीरज शुक्ला ने फिर दूसरी शादी कर ली.

सौतेली मां से Sahil की नहीं बनती थी, इसीलिए वो नानी के घर में रह रहा था. तीन भाइयों में सबसे छोटे Sahil ने एसडी इंटर कॉलेज से 12वीं करने के बाद डीएन डिग्री कॉलेज से बीकॉम की. Sahil के पिता नीरज शुक्ला ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट जॉब करते हैं. वहीं Sahil का एक बड़ा भाई आशीष लंदन में आईटी कंपनी में जॉब करता है. ये दोनों ही Sahil को जेबखर्च भेजते थे.

Sahil का रहस्यमयी कमरा
Sahil के इस कमरे पर नज़र डालो तो उसके रहस्यमयी जीवन का खुद अंदाज़ लगाया जा सकता है. पिछले दो साल से Sahil ने बाल बढ़ाना शुरू किया और अब वो इन्हें जूड़े में बांध कर रखता है. अक्सर पीले और काले रंग के महाकाल लिखे कुर्ते, दुपट्टे पहनने वाले Sahil ने हाथों पर श्रीयंत्र, महाकाल, भगवान शंकर की अलग अलग तस्वीरों के कई टैटू बनवा रखे थे.

Sahil के कमरे में घुसते ही लिखा देखा जा सकता है– नमक स्वाद अनुसार, अकड़ औकात अनुसार. कमरे की दीवारों पर Sahil ने तरह तरह की आकृतियां बना रखी थीं. एक दीवार पर आकृति को देखकर शैतान जैसा खौफनाक आभास होता है.

दीवार पर एक आकृति में एक लड़की भी दिखती है. एक आकृति में दो हाथ दिखते हैं. एक हाथ में सिगरेट हैं. साथ ही लिखा है पफ पफ पास. इससे पता चलता है कि वो सिगरेट में ड्रग्स भरकर कैसे पीता था. Sahil के कमरे में एक टेबल पर सिगरेट, बीड़ी, गांजा, लाइटर भी पड़े देखे जा सकते हैं.

कमरे की अलमारी में रुद्राक्ष की मालाएं, महाकाल लिखा दुपट्टा और कुर्ते मिले. Sahil ने एक बिल्ली भी पाल रखी थी.

आइए अब आपको बताते हैं कि किस तरह Sahil और Muskan ने Saurabh को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने की साज़िश को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के मामलों में जज क़ानून से ऊपर, क्या है Justice Yashwant Varma केस?

Saurabh की लंदन से वापसी
24 फरवरी 2025 को Saurabh लंदन से मेरठ आया. 25 फरवरी को पत्नी का बर्थडे मनाया. 28 फरवरी को बेटी पीहू का बर्थडे था. इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है. एक वायरल वीडियो में Saurabh और Muskan दोनों को बेटी पीहू के साथ डांस करते देखा जा सकता है. ये वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है.

Sahil और Muskan ने 25 फरवरी को ही Saurabh के मर्डर का प्लान बनाया लेकिन मौका नहीं मिल सका.

3-4 मार्च को क्या हुआ?
फिर आई 3 मार्च की तारीख. इस दिन Saurabh अपने घर वालों से मिलने गया. उसके पीछे से Muskan, बेटी पीहू को अपने मायके में ये कह कर छोड़ आई कि वो और Saurabh शिमला और मनाली घूमने जा रहे हैं, कुछ दिन बाद लौट आएंगे. 3 मार्च को रात साढ़े आठ बजे Saurabh, पिता के घर से अपने घर के लिए वापस चला तो उसकी मां रेणु ने कोफ्ते पैक करके दिए.

फिर करीब साढ़े नौ बजे डिनर में Muskan ने Saurabh को वही कोफ्ते नींद की दवा मिलाकर खाने को दिए. इसे खाने के बाद Saurabh जल्दी ही सो गया. जब साढ़े ग्यारह बजे तक Saurabh के पूरी तरह अचेत होने का भरोसा Muskan को हो गया तो उसने Sahil को बुला लिया. रात एक बजे तक Sahil भी वहां पहुंच गया. दोनों ने पहले गांजा फूंका. फिर दोनों ने नशे में ही मिलकर Saurabh के सीने पर तब तक चाकू से वार किए जब तक उसकी मौत का यकीन नहीं हो गया.

प्लानिंग के तहत Sahil और Muskan ये सब कर रहे थे. इसलिए दस किलो ब्लीचिंग पाउडर भी पहले से मंगा कर रखा हुआ था. जिससे खून के धब्बे साफ किए जा सकें. Saurabh की बॉडी के कई टुकड़े करने के बाद इन्हें प्लास्टिक के दो बड़े बैग्स में डाल दिया. फिर Sahil और Muskan, Sahil के घर आ गए.

4 मार्च को सुबह बाज़ार जाकर Sahil और Muskan ने प्लास्टिक का ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदे. फिर वो उसी घर में वापस आए जहां Saurabh की बॉडी के टुकड़ों को बैग्स में रखा था. Sahil और Muskan ने प्लास्टिक के ड्रम में पहले सीमेंट और रेत का घोल भरा, फिर Saurabh की बॉडी के टुकड़ों को डाल दिया, ऊपर से फिर सीमेंट का घोल भरा. ड्रम के ढक्कन पर भी सीमेंट का लेप कर दिया. जिससे आसपास रहने वालों को कोई बदबू न आए.

ये भी पढ़ें- अमेरिकी शिक्षा विभाग को अलविदा कहने जा रहे हैं Trump , नए निर्देश का मतलब क्या?

4 मार्च को हिमाचल प्रदेश रवानगी
4 मार्च को ही Sahil और Muskan कैब से शाम सवा सात बजे शिमला, हिमाचल प्रदेश रवाना हो गए. दरअसल Saurabh ने हाल में Muskan को एक लाख रुपए दिए थे. उसी में से 54,000 रुपए में Muskan ने मेरठ के शिवा टूर एंड ट्रैवल्स से ऑनलाइन कैब बुक की. अजब सिंह नाम का ड्राइवर इस कैब को लेकर गया.

Sahil और Muskan शिमला तीन दिन रुके, फिर बर्फबारी देखने के लिए दो दिन मनाली गए. दोनों 10 मार्च को कसोल के पूर्णिमा होटल पहुंचे. Muskan और Sahil ने खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा नंबर 203 में चेक-इन किया. वहां वे 6 दिन तक रुके और 16 मार्च को चेकआउट किया.

एक ऑडियो सामने आया है जिसमें Muskan को कैब ड्राइवर को केक लाने के लिए वायस मैसेज में बोलते सुना जा सकता है. दरअसल 11 मार्च को Sahil का जन्मदिन था, जिसे Muskan ने बड़े धूमधाम से मनाया. वायरल वीडियो में Muskan Sahil को केक खिलाते और उसे किस करते दिख रही है. दोनों फिर डांस भी करते नजर आ रहे हैं. होली के दिन भी दोनों ने कसोल में जमकर जश्न मनाया.

Muskan हिमाचल प्रदेश Saurabh का मोबाइल भी साथ ले गई थी जिससे Saurabh का कोई रिश्तेदार वाट्सएप पर संदेश भेजता तो वो Saurabh के नाम से रिप्लाई भी करती, जिससे Saurabh को लेकर किसी को शक नहीं हो.

17 मार्च को हिमाचल से Sahil-Muskan की वापसी
करीब 13 दिन बाद 17 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे Sahil और Muskan हिमाचल से मेरठ वापस आए. Muskan की सौतेली मां कविता रस्तोगी ने बताया कि 18 मार्च को दोपहर 12 बजे Muskan ने फोन कर कहा कि बेटी पीहू से बात करा दो. पीहू से बात करते वक्त Muskan रो पड़ी. सौतेली मां ने रोने की वजह पूछी तो Muskan ने कहा घर आकर बताती हूं.

Muskan घर पहुंची तो सौतेली मां ने पूछा Saurabh कहां हैं, वो मिलने क्यों नहीं आया. इस पर Muskan ने कहा कि Saurabh का मर्डर हो गया, उसके घरवालों ने ही उसे मार दिया. सौतेली मां कविता रस्तोगी के मुताबिक उन्होंने शक़ होने पर तब ही Muskan से कहा- तू कुछ छुपा रही है. Muskan के पिता जब Muskan को लेकर थाने ले जाने लगे तो उसने कबूल किया कि Sahil नाम का लड़का है, उसी ने मर्डर किया है.

Muskan के पिता प्रमोद रस्तोगी घर के बाहर ही श्रीराम जूलर्स के नाम से जूलरी की दुकान चलाते हैं. प्रमोद रस्तोगी और कविता रस्तोगी ने जहां Muskan और Sahil के लिए फांसी की मांग की है वहीं ये भी कहा है कि नातिन पीहू की देखभाल वही करेंगे.

18 मार्च को Sahil और Muskan की गिरफ्तारी
Saurabh के कई दिनों से गायब होने की वजह से Saurabh के भाई बबलू ने 18 मार्च को ब्रह्मपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में बबलू ने कहा कि 5 मार्च से उनका भाई Saurabh नहीं दिख रहा.

Saurabh के भाई बबलू की ओर से 18 मार्च को पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
ऐसे में शक़ है कि Saurabh की पत्नी Muskan और उसके प्रेमी Sahil ने मिलकर Saurabh की हत्या कर बॉडी को कहीं छुपा दिया है. इसके बाद पुलिस ने Muskan और Sahil को हिरासत में लेकर छह घंटे तक पूछताछ की जिसमें दोनों ने Saurabh की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

18 मार्च को ही पुलिस ने Saurabh की लाश वाला प्लास्टिक का ड्रम बरामद कर लिया. पोस्टमार्टम के बाद Saurabh की बॉडी को उसके घरवालों को सौंप दिया गया. इसके बाद Saurabh का अंतिम संस्कार गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर किया गया. Muskan के परिवार से कोई अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. इस बीच, Saurabh और Muskan के परिवारों के आपसी मतभेद भी उभर कर सामने आए हैं.

Saurabh की बहन चिंकी ने मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज आरोप लगाया है कि Muskan का पूरा परिवार ही उसके भाई की हत्या के लिए ज़िम्मेदार है. चिंकी के मुताबिक Muskan के परिवार में सभी की Saurabh के पैसे पर नज़र थी.

19 मार्च को कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने की पिटाई
19 मार्च को Sahil और Muskan, दोनों को सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया, उस वक्त Muskan की मांग में सिंदूर भरा था. कोर्ट ने दोनों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जब Sahil और Muskan को कोर्ट से ले जाया जा रहा था तो कुछ वकीलों ने उनकी जमकर धुनाई भी की.

मेरठ पुलिस के मुताबिक पुलिस हत्या के मकसद को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इनमें पैसे का लेनदेन ,Muskan की कथित नशे की आदत और बॉलीवुड में एंट्री की ख्वाहिश शामिल है. ब्लैक मैजिक की किसी संभावना से पुलिस ने इनकार किया है.

बहरहाल आज के आधुनिक युग में भी Sahil जैसी एबनॉर्मल पर्सनेल्टी और Muskan का उसके असर में आकर अपने परिवार को तबाह कर देना, विशेषज्ञों के लिए शोध का विषय है.

वरिष्ठ पत्रकार खुशदीप सहगल के फेसबुक पेज से…

Last Updated on March 22, 2025 1:26 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *