UP: मेरठ से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने हत्या कर शव के 15 टुकड़े कर डाले. जुर्म को छुपाने के लिए दोनों ने शव के टुकड़ों को थैले में बांध कर सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया.
खौफनाक जुर्म को अंजाम देने के बाद दोनों घुमने हिमाचल चले गए. 13 दिनों तक दोनों साथ में घुमते रहे. शिमला से वापस आने के बाद मुस्कान के घरवालों ने जब दामाद के बारे में पूछना शुरू किया तब मुस्कान ने सारी साजिश के बारे में बताया. जिसके बाद उसकी मां ने पुलिस को फोन कर सारी जानकारी दी.
मौके पर पहुंच कर पुलिस ने वो ड्रम बरामद कर लिया जिसमें सौरभ की लाश को छुपाया गया था. सीमेंट सूख जाने के कारण शव को उससे नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भेजा. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.
मेरठ में पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में काम करने वाले पति सौरभ कि हत्या कर दी. दोनों ने शव के टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में रखकर, सीमेंट का घोल भर दिया. पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम तोड़ा, फिर लाश बाहर निकलवाई. #सौरभरस्तोगी #MerchantNavy #UPPolice #Meerut pic.twitter.com/xsngoeBEdQ
— News Muni (@newswalemuni) March 19, 2025
मृतक सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था. फिलहाल वो लंदन में रह रहा था. साल 2016 में सौरभ और मुस्कान रस्तोगी की शादी हुई थी. दोनों की पांच साल की बेटी भी है. खबरों के अनुसार कुछ समय से सौरभ को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद रहता था.
ये भी पढ़ें- Nagpur Riots: “जो देश इतिहास में जीने-मरने लगे, वह नागरिकों की तबाही लिखता है”
मुस्कान सौरभ से तलाक की मांग करती थी, लेकर सौरभ ने उसकी बातों को नजरअंदाज करता रहा. जिसके बाद दोनों प्रेमियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया.
Last Updated on March 19, 2025 4:57 pm