अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन, शोक में डूबा पूरा कपूर परिवार…

बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर भी मां को श्रद्धांजलि दी. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मां, आप हमारी पहली गुरु थीं. आपके बिना ये घर अधूरा लगेगा. लेकिन जो आपने सिखाया है, वो हमें हर कदम पर आगे बढ़ने की ताकत देगा.”

अपने परिवार संग निर्मल कपूर
अपने परिवार संग निर्मल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर, फिल्म मेकर बोनी कपूर और एक्टर संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक निर्मल कपूर पिछले कई महीनों से कई बीमारियों से जूझ रही थीं. कुछ समय से अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट भी चल रहा था.

बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि

निर्मल कपूर के जाने से बॉलीवुड जगत में गहरे शोक की लहर है. कई बॉलीवुड सितारे इस मुश्किल घड़ी में कपूर परिवार को ढांढस बाधने उनके घर पहुंचे. रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे, रवीना टंडन, उनकी बेटी राशा थडानी और सुहाना खान बोनी के घर पहुंचीं.

चकाचौंध से दूर रही निर्मल कपूर

निर्मल कपूर का जीवन भले ही कैमरे की चकाचौंध से दूर रहा हो, लेकिन उनका व्यक्तित्व कपूर परिवार की रीढ़ रहा. एक समर्पित मां, दादी और परदादी के रूप में उन्होंने पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखा. निर्मल कपूर ने लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से 1955 में शादी की थी.

बोनी, अनिल और संजय कपूर ने दी मां को श्रद्धांजलि

निर्मल कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया, जिसमें उनकी ममता, मजबूती और जीवन मूल्यों को याद किया गया. इस बयान में लिखा गया, “हमारी प्यारी मां, निर्मल कपूर अब हमारे बीच नहीं रहीं. उन्होंने 90 वर्षों का एक शानदार, गरिमामय और प्रेरणादायी जीवन जिया. उन्होंने अपने बच्चों को सिर्फ परवरिश ही नहीं दी, बल्कि उन्हें जीवन के हर उतार-चढ़ाव में संबल भी प्रदान किया. उनका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी ताकत रहा है. आज जब वे हमारे बीच नहीं हैं, हम उनके प्यार और सीख को हमेशा अपने साथ लेकर चलेंगे.”

बयान में आगे लिखा गया कि वे सिर्फ एक मां ही नहीं, एक मार्गदर्शक और एक मजबूत स्तंभ थीं जिनकी छाया में पूरा परिवार फलता-फूलता रहा.
“उनका आशीर्वाद, उनकी मुस्कान और उनके शब्द हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे. उन्होंने हमें सिखाया कि कठिन समय में भी गरिमा कैसे बनाए रखी जाती है. उनके द्वारा बोए गए संस्कारों के बीज हमारे जीवन में हमेशा फलते-फूलते रहेंगे.”

View this post on Instagram

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर भी मां को श्रद्धांजलि दी. अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मां, आप हमारी पहली गुरु थीं. आपके बिना ये घर अधूरा लगेगा. लेकिन जो आपने सिखाया है, वो हमें हर कदम पर आगे बढ़ने की ताकत देगा.”

Last Updated on May 3, 2025 10:07 am

Related Posts