SRK-Big B सबसे आगे निकले Chiranjeevi, Aamir ने दिया World Record सर्टिफिकेट

आमिर खान ने कहा, ‘आप ही की तरह मैं भी चिरंजीवी का फैन हूं. वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं. आप उन्हें किसी भी गाने में देख लें, वो पूरे दिल से परफॉर्म करते हैं. आपकी नज़र उनसे नहीं हट सकती.’

Chiranjeevi listed in the Guinness World Records:
Chiranjeevi listed in the Guinness World Records:

Chiranjeevi listed in the Guinness World Records: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टारों में से एक चिरंजीवी कोनिडेला को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मान मिला है. अपने 46 साल के शानदार करियर में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. लेकिन रविवार को उन उपलब्धियों में से एक को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया. फिल्म स्टार आमिर ख़ान ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में चिरंजीवी को यह सर्टिफिकेट दिया.

मेगास्टार के लिए यह एक व्यक्तिगत उपलब्धि थी. उन्हें ये सम्मान 156 फिल्मों में 537 गानों पर 24000 डांस मूव्स के लिए दिया गया है. यह एक रिकॉर्ड है. ख़ास बात यह थी कि जिस दिन चिरंजीवी को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान मिला, ठीक उसी दिन साल 1978 में उन्होंने सिनेमा में अपनी ऑनस्क्रीन शुरुआत की थी.

कार्यक्रम के दौरान आमिर ख़ान सहित कई निर्देशक, चिरंजीवी के प्रशंसक, परिवार के सदस्य और फ़िल्म उद्योग के कई दिग्गज मौक़े पर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- जब Javed Akhtar ने 6 दिनों में पिता का घर छोड़ा, 2 साल मुफ़्लिसी में गुजारे

मेगास्टार चिरंजीवी ने सम्मान लेते हुए कहा, ‘मैं ये पल कभी भूल नहीं पाऊंगा. डांस के लिए सम्मानित होना बहुत शानदार है. डांस ने ही मुझे स्टार बनाया.’

वहीं सर्टिफिकेट देने वाले आमिर खान ने कहा, ‘आप ही की तरह मैं भी चिरंजीवी गारू का फैन हूं. वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं. आप उन्हें किसी भी गाने में देख लें, वो पूरे दिल से परफॉर्म करते हैं. आपकी नज़र उनसे नहीं हट सकती.’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स हैंडल पर चिरंजीवी को अवॉर्ड मिलने का वीडियो साझा कर उन्हें बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- Malyalam Film Industry में काम के बदले SEX, मना करने पर महिलाओं को नहीं मिलता काम?

उन्होंने लिखा, ‘मैं मेगा स्टार और पद्म विभूषण चिरंजीवी गारू को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने की बधाई देता हूं. उन्होंने अपनी कला से तेलुगू सिनेमा में बेमिसाल योगदान किया है. इससे पूरी दुनिया में तेलुगू का सम्मान बढ़ा है.’

Last Updated on September 24, 2024 1:28 pm

Related Posts