जाने-माने प्रोड्यूसर सलीम अख्तर का निधन, 82 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस….

सलीम अख्तर ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है इसमें अंगारे (1993), कयामत (1983), लोहा (1987), और बटवारा (1989) जैसी कई शामिल हैं. इतना ही नहीं सलीम अख्तर ने साल 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था.

Salim-Akhtar
Salim-Akhtar

बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने प्रोड्यूसर सलीम अख्तर (Salim Akhtar) का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने 8 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. खबरों की माने तो सलीम अख्तर पिछले काफी दिनों से वेंटिलेटर पर थे.

सलीम अख्तर ने 90 के दशक में कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया है इसमें अंगारे (1993), कयामत (1983), लोहा (1987), और बंटवारा (1989) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इतना ही नहीं सलीम अख्तर ने साल 1997 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से रानी मुखर्जी को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. साल 2005 में आई फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से तमन्ना भाटिया को भी इंडस्ट्री में काम दिया था.

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine conflict: धर्म और आतंकवाद के खतरनाक खेल का सच!

सलीम अख्तर के परिवार की बात करें तो उनकी शादी शमा अख्तर से हुई. उनका एक बेटा समद अख्तर भी है.

Last Updated on April 9, 2025 4:08 pm

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *