Govinda and wife Sunita divorce: ग्रे डाइवोर्स के मामले बढ़ते जा रहे हैं. Grey Divorce यानि अधेड़ उम्र में पति पत्नी का अलगाव. ए आर रहमान-सायरा बानो तलाक के बाद क्या Govinda और Sunita आहूजा भी उसी दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. Govinda ने नब्बे के दशक में ही कहा था कि उनकी कुंडली में दूसरी शादी का योग है. अब बॉलीवुड में हर तरफ़ इसी जोड़ी नंबर वन के टूटने का शोर है.
पिछले साल अक्टूबर में Govinda अपने घर में ही ख़ुद ग़लती से चली गोली से अपनी टांग ज़ख्मी करा बैठे थे. उस वक्त भी पत्नी Sunita ने चट्टान की तरह Govinda का साथ दिया था. फिर अब ऐसा क्या हुआ कि दोनों के अलगाव की ख़बरें सामने आने लगीं?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इशारा किया गया है कि 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ Govinda के कथित अफेयर की वजह से Sunita ने अलग होने का फैसला किया है. आख़िर क्या है 61 साल के Govinda और 57 साल की Sunita के अलगाव की ख़बरों की सच्चाई? क्या ये पब्लिसिटी स्टंट हैं या वाक़ई दोनों के बीच समझौते की सारी गुंजाइश खत्म हो गई हैं?
इस बीच एक अहम घटनाक्रम में Govinda के वकील ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को एक बयान में बताया कि Sunita ने छह महीने पहले तलाक के लिए नोटिस दिया था. लेकिन उसके बाद दोनों ने वर्क आउट किया और अब फिर दोनों साथ है. लेकिन Govinda के मैनेजर शशि सिन्हा की ओर से कुछ और ही बयान सामने आए हैं.
1986 में अपनी पहली रिलीज़ फिल्म ‘इल्ज़ाम’ से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले Govinda ने बॉलीवुड में स्थापित होने के बाद 11 मार्च 1987 को गर्ल फ्रेंड Sunita से गुपचुप ढंग से मंदिर में शादी की. बताते हैं कि Sunita के पिता नहीं चाहते थे कि Govinda से Sunita की शादी हो. Sunita शादी के वक्त महज़ 18 साल की थीं.
ये भी पढ़ें- Aurangzeb ने Sambhaji के साथ क्रूरता की थी, आज भी लिंचिंग करने वाले को माला पहनाई जाती है?
Govinda ने दुनिया से अपने शादीशुदा होने की बात को अपनी बेटी टीना के 1989 में जन्म तक छुपाए ऱखा. Govinda तब नए नए फिल्मों में आए थे और नहीं चाहते थे कि शादी का खुलासा होने से उनके करियर पर बुरा असर पड़े.
Govinda और Sunita, दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा भी दिलचस्प है. Govinda के मामा आनंद सिंह की शादी Sunita की चचेरी बहन के साथ हुई है. Govinda मामा के घर पर रह कर ही फिल्मों में आने के लिए तब हाथ पैर मार रहे थे. उन्हीं के घर पर 1984 में Govinda और Sunita पहली बार मिले. हालांकि दोनों का लाइफस्टाइल बहुत अलग था.
Sunita अमीर पंजाबी-सिंधी परिवार में पली बढ़ीं और पाली हिल में रहने वाली मॉडर्न टॉम बॉय इमेज वाली लड़की थीं. वहीं Govinda विरार से आए शर्मीले और पूजा पाठ में विश्वास रखने वाले थे. स्वभाव में अलग होने के बावजूद दोनों के बीच फोन कॉल्स और चिट्ठियों का सिलसिला तीनसाल तक चला.
शादी से पहले बीच में ऐसा दौर भी आया जब दोनों में ब्रेक अप हुआ. लेकिन होनी ने इस जोड़ी को मिलाना था तो मिला कर ही रखा. बेटी टीना के जन्म के 8 साल बाद 1997 में Govinda और Sunita को यशवर्धन के रूप में पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई.
अपनी मां निर्मला देवी से बहुत लगाव रखने वाले Govinda ने शादी के वक्त ही Sunita को साफ़ कर दिया था कि जब तक उनकी मां जीवित रहेंगी, घर की कमान उन्हीं के हाथ में रहेगी. उनके दुनिया से जाने के बाद Sunita जैसे चाहें वैसे अपनी पसंद का लाइफस्टाइल जी सकेंगी. Govinda की मां का 1996 में निधन हुआ.
ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt की इस फैन ने मरने से पहले उनके नाम कर दी 72 करोड़ की संपत्ति!
एक्टर Govinda और उनकी पत्नी Sunita आहूजा की 37 साल पुरानी शादी टूटने की अटकलों के बीच नया अपडेट Govinda के मैनेजर शशि सिन्हा की ओर से आया है. शशि सिन्हा ने माना है कि Govinda और Sunita को अपनी शादी में मसलों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से किए गए कुछ कमेंट्स हैं.
हालांकि Govinda ने खुद इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार किया. उन्होंने बात का रुख पेशेवर प्रतिबद्धताओं की ओर मोड़ते हुए कहा- “मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं”.
Govinda के मैनेजर शशि सिन्हा ने आईएएनएस को दिए एक और बयान में कहा कि “Sunita आहूजा की ओर से अलगाव का नोटिस भेजने की ख़बरे लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हर जगह फैलाई जा रही हैं. हम इस पर नज़र रख रहे हैं. ये सच है कि Sunita ने कोर्ट में क़ानूनी नोटिस भेजा है. जिसका हमें पता है. लेकिन ये पक्के तौर पर नहीं पता कि ये किस बारे में है. ये क़ानूनी नोटिस अभी हम तक नहीं पहुंचा है. Sunita पिछले कुछ दिनों से ऐसे काम कर रही हैं जो Govinda को लेकर ऑडियंस में कुतुहल पैदा कर रहा है. उन्होंने कुछ ज़्यादा ही बोल दिया है, जैसे कि उन्होंने Govinda को एक्टिंग या डॉन्स सिखाया. Govinda अधिकतर वक्त जुहू स्थित अपने जलदर्शन बंगले में ही गुज़ारते हैं, वहीं Sunita पास ही एक अपार्टमेंट में रहती हैं. इस सेट अप के ये मायने नहीं कि दोनों अलग रह रहे हैं. न ही Govinda की ओर से Sunita या अपने परिवार की देखभाल को लेकर उनकी दिलचस्पी में कोई कमी आई है. Govinda एक राजनीतिक दल यानि शिवसेना (शिंदे गुट) से जुड़े हैं जो महाराष्ट्र की सत्ता में हैं. इसलिए बहुत स्वाभाविक है कि वो बंगले पर आते जाते रहे हैं. कुछ निश्चित चीज़ें हो रही हैं लेकिन ये उनकी अपनी शर्तों पर हैं. Govinda अलग स्वभाव के हैं. वो दूसरों और अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहते हैं”.
Sunita आहूजा ने हिन्दी रश के साथ बातचीत में Govinda के साथ लिविंग अरेंजमेंट के बारे में स्थिति साफ़ की थी कि क्यों उन दोनों को अलग अलग रहना पड़ रहा है. Sunita ने कहा- “हमारे दो घर हैं- एक बंगला और उसके सामने एक अपार्टमेंट. मैं फ्लैट में दोनों बच्चों टीना और य़शवर्धन के साथ रहती हूं. जबकि Govinda अक्सर बंगले में रहते हैं क्योंकि वो मीटिंग्स से देर रात लौटते हैं. उन्हें दस लोगों के साथ घंटों बैठ कर बातें करना अच्छा लगता है. जबकि मैं, मेरा बेटा और बेटी साथ रहते हैं लेकिन बहुत कम बोलते हैं. मेरा मानना है कि बहुत ज़्यादा बोलना आपकी ऊर्जा काफ़ी खपाता है.”
ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia controversy: ‘हनी सिंह से कपिल शर्मा तक… फूहड़ता में ही लोगों को निर्वाण मिला है’
Govinda के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने स्क्रीन को बताया कि तलाक का सवाल ही नहीं उठता, वो दोनों ऐसा कभी नहीं करेंगे. Govinda की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह ने न्यूज़18 से बातचीत में Govinda और Sunita को लेकर कयासों को बेबुनियाद बताया. आरती ने कहा- “ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं, किसी के साथ टच में नहीं हूं. ये झूठी ख़बर है. ये सब अटकलें हैं, उनका बॉन्ड बहुत मज़बत है. उन्होंने इतने वर्षों में बहुत पक्का और प्यार भरा रिश्ता बनाया है. ऐसे में वो तलाक कैसे ले सकते हैं.”
बता दें कि पिछले साल Govinda ने आरती सिंह की शादी में पहुंच कर भांजे कृष्णा के साथ आठ साल पुरानी अनबन पर विराम लगा दिया था. लेकिन इस शादी में Sunita और उनके बेटे-बेटी नहीं शरीक हुए थे.
दरअसल 2016 में गोंविदा एक रियलिटी शो में कृष्णा अभिषेक के ये कहने से नाराज़ हुए थे कि उन्होंने मामा Govinda को ऱखा हुआ है. फिर कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के एक ट्वीट ने और आग में घी डालने वाला काम कर दिया था. कश्मीरा ने Govinda और Sunita को पैसे के लिए नाचने वाले लोग बताया था. Govinda ने तो कृष्णा-कश्मीरा को माफ़ कर दिया लेकिन Sunita ने साफ़ किया था कि वो जीते जी कभी ऐसा नहीं करेंगी.
ज़ूम टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक Govinda तो चाहते हैं कि Sunita के साथ उनकी शादी नहीं टूटे लेकिन Sunita ने पक्के तौर पर तलाक लेने का मन बना रखा है. इस रिपोर्ट के मुताबिक Govinda शादी बनाए रखने के लिए पेश आ रहे मसलों को सुलझाना चाहते हैं लेकिन Sunita ऐसा नहीं चाहतीं.
Govinda और Sunita के अलगाव की ख़बरों के बीच Govinda का एक पुराना इंटरव्यू भी सुर्खियों में है. नब्बे के दशक में Govinda ने स्टारडस्ट को ये इंटरव्यू तब दिया था जब उनका नाम जूही चावला और दिव्या भारती से जोड़ा जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Aamir Khan, किशोर कुमार की बायोपिक में आएंगे नज़र, क्या लीड रोल में दिखेंगे?
तब Govinda ने कहा था“ मैं भाग्य में बहुत यकीन रखता हूं. जो होना है वो होकर रहेगा. हां मैं जूही चावला को बहुत पसंद करता हूं, दिव्या भारती को भी. दिव्या बहुत आकर्षक लड़की हैं. किसी भी पुरुष के लिए उनके चार्म से बच कर रहना मुश्किल है. मैं जानता हूं कि ये सब जान कर Sunita बहुत अपसेट होंगी. लेकिन Sunita को पता होना चाहिए कि मैंने खुद को दिव्या के चार्म से बचा रखा है. लेकिन कल के बारे में कौन जानता है. मैं दोबारा किसी के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं, फिर जिसके साथ इन्वॉल्व हूं, उसी लड़की से शादी कर लूं. Sunita को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. और मेरी कुंडली में दूसरी शादी लिखी है.”
तो Govinda ने तीन दशक पहले जो दूसरी शादी की जो बात बोली थी क्या अब वो सच होने जा रही हैं. या Sunita के साथ उनके रिश्ते को लेकर जो कहा जा रहा है, वो सब ख्याली पुलाव है, या लाइम लाइट में दोबारा आने के लिए ये सब पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा है, सच क्या है, ये आने वाला वक्त ही बताएगा.
वरिष्ठ पत्रकार खुशदीप सहगल के फेसबुक पेज से…
Last Updated on February 27, 2025 10:59 pm