बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा…

मिथुन चक्रवर्ती ने 1977 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

Veteran Bollywood actor Mithun Chakraborty
Veteran Bollywood actor Mithun Chakraborty

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) देने की घोषणा की गई है. केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये खबर दी है.

अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि ”मिथुन दा का फ़िल्मी सफ़र शानदार रहा है और यह हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. दादा साहेब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने यह सम्मान महान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में अहम योगदान के लिए देने की घोषणा की है. मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 70वें राष्ट्रीय फ़िल्म अवॉर्ड समारोह में आठ अक्तूबर को दिया जाएगा.”

मिथुन चक्रवर्ती का जन्म कोलकाता में हुआ था. उन्होंने 1977 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. यही नहीं मिथुन ने अपने करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ बंगाली और पंजाबी की 350 से ज्यादा फिल्में की हैं.

 

Last Updated on September 30, 2024 11:45 am

Related Posts