Ranveer Allahbadia: ऑडियंस को नंगापन ही पसंद है इसलिए अश्लीलता बेची जा रही है, बोले अन्नू कपूर…

“रणवीर इलाहाबादिया जैसों के लाखों फालोअर्स हैं. मज़े की बात है कि प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े सत्ताधारी नेताओं से इनकी नज़दीकी है. बड़े-बड़े नेता इनकी तारीफ करते हैं. फोटो खिंचवाते हैं. जिससे इनका बाज़ार और मज़बूत होता है.”

रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर क्या बोले अन्नू कपूर?
रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर क्या बोले अन्नू कपूर?

यूट्यूबर Ranveer Allahbadia और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के बयान को लेकर समाज दो वर्गों में बंट गया है. एक वर्ग बयान को घटिया और अभद्र बता रहा है. तो दूसरा वर्ग बता रहा है कि हमारा समाज ही घटिया और नंगापन देखना पसंद करता है. लेजेंडरी एक्टर अन्नू कपूर ने IANS न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हमारी ऑडियंस को नंगापन ही पसंद है.

अन्नू कपूर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट को लेकर सवाल किया गया था. जिसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने वाले वही लोग हैं जो टीवी पर बंधे-बंधे से रहते थे. ये बाहर मंगल ग्रह से नहीं आए हैं. उनको हमारी ऑडियंस की नब्ज पता चल गई. औकात मालूम पड़ गई कि जनता को नंगापन पसंद है. तो ये लोग इसे बेचने को तैयार हैं. उसमें कौन सी बड़ी बात है. ये डिमांड और सप्लाई की बात है. 1 प्रतिशत भी लोग नहीं होंगे जिन्हें नग्न शरीर अच्छा नहीं लगता होगा, गालियां सुनना अच्छा नहीं लगता होगा. तो देखिए आप ये सब. मैं तो नहीं देखता हूं.’

वहीं एक्टर से जब स्टैंडअप कॉमेडियन को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा कि वो रणवीर इलाहबादिया जैसे कॉमेडियन्स, इंफ्लुएंसर्स को नहीं जानते हैं. क्योंकि वो ना टीवी, सिनेमा देखते हैं, ना ही न्यूज चैनल देखते हैं. लेकिन उनका मानना है अगर किसी ने कुछ अमर्यादित कहा है और वो कानून के दायरे में आता है तब तो कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia जैसी छपरी बातें नहीं, 17 साल की संजीदा मेहनत के बाद बना स्टार

वहीं पत्रकार अमिताभ श्रीवास्तव ने इस घटनाक्रम को फटाफट फेमस होने और पैसा कमाने का पागलपन कहा है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा- ‘रणवीर इलाहाबादिया इकलौते नहीं हैं. कुछ भी करके फटाफट फेमस होने और पैसा कमाने के पागलपन ने बदकिस्मती से सोशल मीडिया के इस दौर में उन जैसे तमाम चेहरों को सोसायटी में इज़्ज़त और क्रेडिबिलिटी दिला दी है, जिनकी खासियत और काबिलियत है बेशर्मी, बेअदबी, बदतमीजी, हल्कापन, उथलापन, छिछोरापन, अश्लीलता. पहले की पीढ़ियों में जिनकी सोहबत से बचने, जिनसे दूर रहने की सलाह दी जाती थी, आज वे तमाम लोग सोशल इन्फ्लुएंसर कहलाते हैं और युवाओं के एक बड़े तबके के रोल मॉडल हैं.
विडंबना है कि समाज के लिए ज़रूरी, गंभीर बातें करने वाले हाशिये पर हैं, लोगों के पास उनको देखने-सुनने-समझने की फुर्सत और इच्छा नहीं है लेकिन रणवीर इलाहाबादिया जैसों के लाखों फालोअर्स हैं. मज़े की बात है कि प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े सत्ताधारी नेताओं से इनकी नज़दीकी है. बड़े-बड़े नेता इनकी तारीफ करते हैं. फोटो खिंचवाते हैं. जिससे इनका बाज़ार और मज़बूत होता है. ये धर्म, अध्यात्म पर भी बात करते हैं और पेज थ्री वाली हस्तियों से चुहलबाज़ी भी करते हैं. मीडिया भी इन्हें हीरो बनाता रहता है.’

दरअसल कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहबादिया और समय रैना की डार्क कॉमेडी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. यहां तक कि संसद में भी यह मुद्दा उठाया गया है. हालांकि रणवीर अपने बयान पर वीडियो जारी करते हुए माफी मांग चुके हैं.

Last Updated on February 12, 2025 8:48 am

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *