फिल्म अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन मुंबई की एक फैन ने अपनी करोड़ों की संपत्ति संजय दत्त के नाम कर दी है. 2018 में निशा नाम की एक महिला ने अपनी 72 करोड़ की पूरी संपत्ति संजय दत्त के नाम पर लिख दी. निशा एक हाउसवाइफ थी मुंबई की रहने वाली थी.
कहा जा रहा है कि वो एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी. इसीलिए उन्होंने अपनी 72 करोड़ की संपत्ति की वसीयत बनाई. इस वसीयत में उन्होंने अपना वारिस संजय दत्त को बना दिया. उन्होंने अपनी बैंक को भी इस बारे में कई चिट्ठियां लिखी थी. चिट्ठी में उन्होंने मरने के बाद पैसा संजय दत्त को देने की अपील की थी. 2018 में निशा के निधन के बाद पुलिस ने संजय को फोन किया.
पुलिस ने बताया कि निशा ने अपनी संपत्ति उनके नाम कर दी है. ये बात सुनकर एक्टर संजय दत्त भी काफी हैरान हो गए. उन्होंने अपने फैन की संपत्ति को लेने से साफ मना कर दिया. संजय दत्त ने पुलिस से कहा वो निशा नाम की किसी फैन को जानते ही नहीं हैं. ना ही उन्होंने जिंदगी में कभी भी इस फैन से मुलाकात की है. उनके वकील ने भी पुष्टि की संपत्ति पर वो दावा नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ranveer Allahbadia controversy: ‘हनी सिंह से कपिल शर्मा तक… फूहड़ता में ही लोगों को निर्वाण मिला है’
दावा ये भी है कि वो निशा के परिवार को संपत्ति लौटाना चाहते हैं. संजय दत्त बॉलीवुड के बड़े अभिनेता हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 295 करोड़ के आसपास है. फिल्म के साथ साथ संजय दत्त इनवेस्टमेंट से भी पैसा कमाते हैं.
उन्होंने कई स्टार्ट-अप में भी पैसा इंवेस्ट किया है. मुंबई में उनके पास 40 करोड़ रुपये का एक घर है. साथ ही उन्होंने दुबई में भी एक आलीशान घर बनाया है. अबतक संजय दत्त ने 135 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
वरिष्ठ पत्रकार अमित चौहान की क़लम से….
Last Updated on February 12, 2025 8:44 pm